ENG v IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बार फिर 'जारवो 69' (jarvo 69) नामक शख्स सिक्योरिटी को चकमा देखकर मैदान के अंदर घुस आया और गेंदबाजी करने की कोशिश की, इस दौरान जारवो इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से टकरा भी गए. सोशल मीडिया पर क्रिकेट पंडित इस शख्स की खूब आलोचना कर रहे हैं. वहीं, दक्षिणी लंदन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ईसीबी ने अपने बयान में इस बार में कहा कि 'पिच पर किसी भी तरह का अवरोध "पूरी तरह से अस्वीकार्य" है. "ईसीबी और हमारे मेजबान स्थल ऐसे किसी भी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करते हैं जिससे खिलाड़ियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरा हो.
बता दें कि इस सीरीज में तीसरी बार जारवो सिक्योरिटी को चकमा देखकर मैदान के अंदर घुसे हैं. दूसरे टेस्ट मैच में यह अंग्रेज शख्स लॉर्ड्स में भी घुस आया था. वहीं. लीड्स में भी इस शख्स ने सिक्योरिटी को चकमा देखकर लाइव मैच के दौरान मैदान में आ गए थे. जिसके बाद यार्कशर काउंटी ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया.
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी इंग्लैंड शख्स की आलोचना हो रही है, फैन्स अब उनके इस एक्टर को बोरिंग करार दे रहे हैं. वहीं, हर्षा भोगले ने जारवो को 'इडियट' भी कह दिया है.
- ये भी पढ़ें - -
ENG vs IND: फैन्स द्वारा 'LORD' कहे जाने पर शार्दुल ठाकुर ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें Video
आखिरी बल्लेबाज को आउट करने के लिए सभी 10 खिलाड़ी ने पिच के पास आकर की फील्डिंग, लेकिन फिर हुआ ऐसा-
Umesh Yadav की 'डेंजर गेंद' पर बोल्ड होने से शॉक्ड Joe Root, आउट होने के बाद पिच देखने लगे- Video
T20 World Cup: यह है टी20 विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम, इस खिलाड़ी ने दी सेलेक्टरों को बहुत ज्यादा टेंशन
बात करें टेस्ट मैच की तो भारत की पहली पारी 191 रन पर आउट हो गई थी, जिसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 का स्कोर बनाया. इंग्लैंड ने भारत पर पहली पारी के आधार पर 99 रन की अहम बढ़त बना ली है.
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट