"इंग्लैंड अभी भी क्वालीफाई कर सकता है..", वसीम जाफर ने माइकल वॉन पर कसा तंज तो पूर्व कप्तान के ऐसे उड़े होश

India vs England: Word Cup 2023 प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड 10वें नंबर पर हैं. हालंकि अभी इंग्लैंड को 3 मैच और खेलने हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लिश टीम को क्वालीफाई करना है तो अपने सभी मैच जीतने होंगे

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IND VS ENG World Cup 2023: माइकल वॉन के उड़े होश

Wasim Jaffer vs Michael Vaughan: भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG)  को 100 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी छठी जीत हासिल की. भारत की शानदार जीत के बाद टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में लगभग पहुंच गई है. वहीं, इंग्लैंड के लिए इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस खत्म हो गई है तो वहीं दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने का समीकरण भी बिगड़ सकता है. दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में टॉप 7 में रहने वाली टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी. वहीं, प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड 10वें नंबर पर हैं. हालंकि अभी इंग्लैंड को 3 मैच और खेलने हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लिश टीम को क्वालीफाई करना है तो अपने सभी मैच जीतने होंगे.  वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंग्लैंड की टीम (England) को लेकर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन पर तंज कसा है. 

यह भी पढ़ें: Jos Buttler: "मुझे यकीन नहीं था कि..." टीम इंडिया के हाथों हार के बाद 'उदास' हुए कप्तान बटलर का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत

जाफर ने सोशल मीडिया मंच X पर माइकल वॉन को ट्रोल करने की कोशिश की है. जाफर ने इंग्लैंड पूर्व कप्तान वॉन को टैग करते हुए लिखा, "चीयर अप  वॉन, मुझे लगता है कि इंग्लैंड अभी भी क्वालीफाई कर सकता है.. सातवें स्थान पर रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए." इसपर वॉन ने शांत भाव से रिएक्ट भी किया है. पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने रिएक्ट करते हुए जवाब में लिखा, "इस वक्त तो बहुत दूर दिखता है वसीम'

Advertisement

बता दें कि वसीम और माइकल वॉन सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ट्रोल करते रहते हैं. लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम के परफॉर्मेंस ने हर किसी को हैरान कर दिया है. यही कारण है कि हमेशा इंग्लैंड की टीम को सबसे बड़ी टीम बताने वाले वॉन भी शांत हो गए हैं. वहीं, वर्ल्ड कप में इंग्लैड को अपनी इज्जत बचानी है तो अपने तीनों मैच जीतने होंगे. 

इंग्लैंड की टीम अब ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 नवंबर को खेलेगी तो वहीं, 8 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ और साथ ही अपना आखिरी मैच 11 नवंबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबला होना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: वोट किस ओर शिफ्ट हुए? | Shubhankar Mishra | Kachehri | Owaisi | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article