मोहम्मद सिराज ने लीड्स टेस्ट को लेकर दिया बयान, कुछ ऐसा कहकर भारतीय बल्लेबाजों का बढ़ाया हौसला

ENG vs IND 3rd Test: लीड्स टेस्ट (Leeds Test Match) मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट पर 423 रन बना लिए हैं. भारत पर इंग्लैंड ने कुल 345 रन की बढ़त बना ली है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मोहम्मद सिराज को भरोसा लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया करेगी वापसी

ENG vs IND 3rd Test: लीड्स टेस्ट (Leeds Test Match) मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट पर 423 रन बना लिए हैं. भारत पर इंग्लैंड ने कुल 345 रन की बढ़त बना ली है. टेस्ट मैच भारत के हाथ से निकलता हुआ दिखाई दे रहे हैं. टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का परफॉर्मेंस औसत रहा. उम्मीद थी कि भारतीय गेंदबाज घातक गेंदबाजी कर इंग्लैंड गेंदबाजों के विकेट ले पाएंगे लेकिन जो रूट (Joe Root) और डेविड मलान ने बेहतरीन पारी खेलकर भारत की उम्मीद को तोड़ दिया. अब भारतीय टीम को दूसरी पारी में पारी की हार से बचने के लिए कमाल की बल्लेबाजी करनी होगी. भारत बल्लेबाजों को अच्छा परफॉर्मेंस करना होगा. वहीं. दूसरे दिन के खेल के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने (Mohammed Siraj) मीडिया से बात की और कहा कि, एक बुरे दिन के बाद भी भारत अभी हारा नहीं है, हम टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. 

नीदरलैंड की महिला गेंदबाज का World Record, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बनी

हेडिंग्ले मैच के दूसरे दिन मेजबान टीम की पहली पारी में 345 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद सिराज ने गुरुवार को कहा, "कभी-कभी हमारा दिन खराब होता है, जब हम टेस्ट मैच में जल्दी आउट हो जाते हैं और लंबे समय तक क्षेत्ररक्षण करना होता है. "लेकिन इससे आपका मनोबल कम नहीं होना चाहिए क्योंकि हमारे पास अभी भी दो मैच बचे हैं और हम सीरीज में 1-0 से आगे हैं. उन्होंने कहा, "हमें बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, हमें सिर्फ अपने कौशल पर विश्वास करने और खुद का समर्थन करने की जरूरत है.'

लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट जीतने के बाद, भारतीय टीम लीड्स टेस्ट मैच में पहली पारी में केवल 78 रनों पर ढेर हो गई. दूसरी ओर  इंग्लैंड ने कप्तान रूट के 121 और रोरी बर्न्स (61), हसीब हमीद (68) और डेविड मालन (70) के अर्धशतकों की बदौलत 423-8 रन बनाकर भारत पर 345 रन की बढ़त हासिल कर ली है. मलान के विकेट सहित 86 रन देकर दो विकेट लेने वाले सिराज ने कहा कि पिच ''बहुत धीमी'' थी और गेंदबाजों के लिए पिच पर कोई मदद नहीं थी.  उन्होंने कहा कि भारत रूट की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है. 

Advertisement

IND vs ENG 3rd test: मोहम्मद शमी ने किया कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को किया हैरान

Advertisement

उन्होंने कहा, "जब एक बल्लेबाज (रूट) अच्छे टच और फ्लो में होता है, तो वे रन बनाते हैं. हमें किसी के रन बनाने से परेशान नहीं होना चाहिए. भले ही आप 100 या 200 रन बना लें, फिर भी हम सीरीज में वन-अप हैं." . सिराज ने कहा कि भारत को ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए और दूसरी पारी में अधिक समय तक बल्लेबाजी करने पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: जाट आरक्षण के मुद्दे पर बोले Dichaon Kalan गांव के लोग? | Public Opinion