बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और बांग्लादेश के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

...दूसरी पारी, रन चेज़...

हालाँकि इन सब के बीच भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या गेंदबाज़ी के दौरान चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए| ऐसे में अब देखना ये अहम होगा कि क्या वो पूरी तरह से ठीक होकर ज़रुरत पड़ने पर बल्लेबाज़ी करने आते हैं? ये देखना अहम होगा| हालाँकि ऐसे में अब ये भी देखना होगा कि कौन सी टीम यहाँ पर जीत के साथ 2 पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब होती है? तो बने रहिए इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|


वहीँ तौहिद हृदय (16) ने भी उनका पूरा साथ दिया और दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की| हालाँकि उसके बाद बाउंड्री लगाने के प्रयास में हृदय ने आउट हो गए| तो उसके कुछ देर बाद ही जडेजा के बेहतरीन कैच के कारण रहीम पवेलियन लौट गए| वहीँ अंत में महमूदुल्लाह (46) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम के स्कोर को 256 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच भारत के लिए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि कुलदीप यादव और शार्दूल ने 1-1 सफलता अपने नाम किया|

इसी दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव के हाथों में गेंद थमाई और उन्होंने ख़तरनाक दिख रहे तंजिद हसन (51) को पवेलियन का रास्ता दिखाया| जिसके कुछ देर बाद ही जडेजा ने आकर बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (8) को अपना शिकार बना लिया| ऐसे में बांग्लादेश की टीम डगमगाने लगी और मेहदी हसन (3) भी सस्ते में सिराज की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे| ऐसे में रन गति को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी अब लिटन दास (66) के ऊपर थी मगर जडेजा की गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का मन बनाया और गिल के हाथों में कैच थमा बैठे| जिसके बाद मैदान पर आए बांग्लादेश टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम (38) ने परिस्तिथि के हिसाब से चलते हुए धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया|

शुरुआत में संभलकर खेलती हुई नज़र आई मेहमान टीम!! तो बाद में दिखाया भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा!! लिटन दास और तंजिद हसन के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारियों के दम पर बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने 257 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई मेहमान टीम ने शुरुआत में संभलकर खेला और मिल रहे मौके पर दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बाउंड्री भी लगाया| ऐसे में पहले तंजिद ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो लिटन ने भी इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ दिया| इसी बीच पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 93 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को बेहतर स्टार्ट दिया|

49.6 ओवर (6 रन) छक्का! मैक्सिमम के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इसी के साथ बांग्लादेश की पारी 256 रनों पर हुई समाप्त| भारत के सामने अब 257 रनों का लक्ष्य रखा गया है| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल गेंद पर बल्लेबाज़ ने बल्ला चलाया| स्लाइस हुआ और कवर्स बाउंड्री के पार जाकर गिरी गेंद छह रनों के लिए| एक अच्छा फिनिश बांग्लादेश द्वारा किया गया|

49.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

49.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ बांग्लादेश की टीम का 250 रन पूरा हुआ| बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

49.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से यॉर्कर लाइन की गेंद डाली गई| बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|

49.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! जसप्रीत बुमराह यु ब्यूटी!! अपने शानदार यॉर्कर से एक सेट बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| महमूदुल्लाह 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| बल्लेबाज़ के पास इस गेंद का कोई जवाब ही नहीं था| सटीक यॉर्कर, अंदर आई, बल्लेबाज़ उसपर कुछ ख़ास नहीं कर पाए और गेंद सीधा जाकर मिडिल स्टम्प उखाड़ गई और बूम| 248/8 बांग्लादेश|

49.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! भारतीय टीम ने अपना पहला रिव्यु यहाँ पर गंवा दिए हैं| इन साइड एज ने बल्लेबाज़ को बचा लिया| जिस समय खेला था शॉट उसी वक़्त दो आवाज़ आई थी लेकिन फील्डिंग कप्तान ने रिव्यु लेकर जोखिम उठाया जो उनके पक्ष में नहीं गया| अल्ट्रा एज ने भी इसे साफ़ कर दिया| मिडिल स्टम्प की गेंद को खेलने गए थे जहाँ एज लगने के बाद पैड्स से टकराई थी गेंद|

48.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ-साथ सिराज के ओवर और बेहतरीन स्पेल की हुई समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेला लेकिन रन नहीं लिया| 248/7 बांग्लादेश|

48.5 ओवर (0 रन) शॉर्ट कवर्स पर कुलदीप का एक बेहतरीन स्टॉप| बल्लेबाज़ को सिंगल लेने से रोक दिया| रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर शॉट लगना चाहा था लेकिन ताक़त नहीं झोंक पाए उसपर|

48.4 ओवर (1 रन) वाइड यॉर्कर!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

48.4 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

48.3 ओवर (6 रन) छक्का! खतरनाक दिख रहे हैं महमूदुल्लाह| स्टैंड एंड डेलिवर!! खड़े-खड़े शॉट लगाया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और छह रन प्राप्त किये| कमाल की लय में हैं बल्लेबाज़ और उसका नमूना पूरी तरह से यहाँ पर देखने को मिल रहा है|

48.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर शॉट लगाना चाहते थे लेकिन सिराज ने जान बूझकर बाहर डाली गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला जिसे बोलर ने रोक दिया|

48.1 ओवर (2 रन) चिप शॉट और दो रन हासिल हो गया| वाइड लॉन्ग ऑफ़ पर शार्दूल ने गेंद को फील्ड किया| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

47.6 ओवर (0 रन) बाउंसर के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ इस गेंद पर कुच्व ख़ास नहीं कर पाए| बाक़ी का काम कीपर राहुल ने कर दिया| 238/7 बांग्लादेश| अब महज़ 12 गेंद शेष|

47.5 ओवर (0 रन) एक और बार टैप एंड रन का प्रयास था| इस बार मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला| सभी फील्डर सिंगल रोकने के लिए आगे खड़े हैं इस वजह से रन का मौका नहीं बन पाया|

47.4 ओवर (0 रन) टैप एंड रन का प्रयास था लेकिन जडेजा ने तेज़ी से गेंद पर आते हुए बल्लेबाज़ को रन लेने से रोक दिया|

47.3 ओवर (1 रन) बेहतरीन यॉर्कर गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे शॉर्ट कवर्स की तरफ खेला| फील्डर काफी पीछे थे, एक रन का मौका बन गया|

47.2 ओवर (4 रन) चौका! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|

47.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

46.6 ओवर (0 रन) बाउंसर के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बलेबाज़ ने इस गेंद से खुद को बचाया| कीपर तक गई बॉल|

46.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड मोहम्मद सिराज| एक और विकेट का पतन| सिराज के खाते में गई दूसरी सफलता| 14 रन बनाकर नासुम अहमद सिराज का दूसरा शिकार बने| विकेट लाइन पर डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ उसपर रूम बनाकर सामने की तरफ शॉट लगाने गए लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 233/7 बांग्लादेश|

46.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री इस ओवर से अति हुई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद| रूम बनाकर बल्लेबाज़ ने इसे मिड ऑफ़ की ओर पंच किया और चौका बटोरा|

46.3 ओवर (0 रन) एक और छोटी लेंथ की गेंद पर कट शॉट लगाने गए बल्लेबाज़ लेकिन उछाल से यहाँ भी बीट हो गए|

46.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! रूम बनाकर शॉट लगना चाहा लेकिन उछाल और गति से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर के पास गई गेंद|

46.1 ओवर (4 रन) चौका! कड़क शॉट सामने की तरफ| सिराज द्वारा हाफ स्टॉप किया गया लेकिन गेंद उँगलियों से लगकर भी सीमा रेखा के पार निकल गई थी| बल्लेबाज़ द्वारा ऑन ड्राइव का इस्तेमाल, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| अब फिजियो मैदान पर आते हुए|

45.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार कवर्स की तरफ गेंद को खेला और रन के लिए भाग खड़े हुए| फील्डर थे वहां पर लेकिन फम्बल हो गया जिसकी वजह से रन पूरा हुआ| 225/6 बांग्लादेश|

45.5 ओवर (1 रन) सिंगल इस बार कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

45.4 ओवर (6 रन) छक्का! बड़ा ओवर बांग्लादेश के लिए आता हुआ| स्लोवर बॉल को काफी जल्दी पढ़ लिया| मिड विकेट की तरफ उसे पुल कर दिया| बल्ले से लगने के बाद फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद छह रनों के लिए|

45.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

45.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को महमूदुल्लाह ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट