India vs Bangladesh: पुणे की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

India vs Bangladesh Head to Head in ODI: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सामना आज बांग्लादेश के साथ होने वाला है. वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश ने भारत को एक बार ऐसी पटखनी दी थी जिसे आज भी याद कर भारतीय फैन्स चौंक जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
India vs Bangladesh: किसमें कितना है दम, कौन सी टीम का पलड़ा है भारी

India vs Bangladesh Head to Head in ODI: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच मैच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत ने अबतक 7 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत और 3 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि जिस तीन मैच में भारत को हार मिली है वह ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ मिली है. वहीं, इस मैदान पर आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया था. वहीं, इस मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम वनडे मैच खेलने वाली है. 

यह भी पढ़ें: World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी हो चुका है शिकार

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: World Cup 2023: Points Table में न्यूजीलैंड के नंबर वन पर पहुंचने से कुछ यूं बदला समीकरण

Advertisement

Advertisement

वनडे में भारत और बांग्लादेश का रिकॉर्ड (Records for Bangladesh vs India in ODI matches)
दोनों टीमों के बीच वनडे में कुल 40 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 31 मैचों में जीत मिली है तो वहीं बांग्लादेश को 8 मैचों में जीत नसीब हुई है. एक मैच बिना परिणाम के रहा है. 

Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप में भारत vs बांग्लादेश
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच 4 मैच हुए हैं जिसमें 3 में भारत को जीत मिली है तो वहीं, 1 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है. साल 2007 के वर्ल्ड कप में भारत को बांग्लादेश ने हराया था. 

Advertisement

IND Vs BAN - वर्ल्ड कप में परिणाम
2007 - बांग्लादेश पांच विकेट से जीता (पोर्ट ऑफ स्पेन)
2011 - भारत 87 रन से जीता (मीरपुर)
2015 - भारत 109 रन से जीता (मेलबर्न)
2019 - भारत 28 रन से जीता (बर्मिंघम)

साल 2007 के वर्ल्ड कप में भारत को मिली थी बांग्लादेश से हार
साल 2007 के वर्ल्ड कप में भारत को बांग्लादेश ने हराया था. उस हार की कीमत भारत को चुकानी पड़ी थी. बांग्लादेश के खिलाफ मिली उस हार ने भारत को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. उस हार का दर्द आज भी भारतीय क्रिकेट को चुभता है. वैसे, अब इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में हैं. भारतीय टीम को जीत का उम्मीदवार माना जा रहा है. लेकिन बांग्लादेश में भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को पलट सकते हैं. 

वनडे वर्ल्ड कप में IND vs BAN - उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर

वीरेंद्र सहवाग - 140 गेंदों पर 175 रन (2011; मीरपुर)
रोहित शर्मा - 126 गेंदों पर 137 रन (2015; मेलबर्न)
विराट कोहली - 83 गेंदों पर 100* (2011; मीरपुर)

वनडे वर्ल्ड कप में IND vs BAN- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी परफॉर्मेंस

मुस्तफिजुर रहमान - 10 ओवर में 5/59 (2019; बर्मिंघम)
उमेश यादव - 9 ओवर में 4/31 (2015; मेलबर्न)

पुणे की पिच रिपोर्ट

पुणे की पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलता है. बता दें कि यहां पर सबसे बड़ा स्कोर 356/7 रन है जो भारत ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. वहीं, सबसे कम स्कोर इस मैदान पर 230 रन है. जो 2017 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बनाया था. बता दें कि पुणे में रात के समय गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलता है. ऐसे में उम्मीद यही है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. इस मैदान पर औसत स्कोर 307 रन है. 

मौसम अपडेट
Accuweather के रिपोर्ट के अनुसार पुणे में आज मौसम साफ रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार पुणे में बारिश की संभावना केवल 3 फीसदी है. ताममान अधिकतम 30 के आस-पास रहेगा. शाम होते-होते मौसम सुहावना हो जाएगा. यानी आज मैच के पूरा होने की भरपूर संभावनाएं हैं. 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, महमूदुल्लाह

Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article