2 years ago

India vs Australia 1st Test Day 1 Score: नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 77 रन बना लिए हैं. इस बीच केएल राहुल के विकेट के रूप में भारत को एक नुकसान हुआ. इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने राहुल (20 रन) को आउट किया. फिलहाल रोहित शर्मा अपना अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं और नाइटवाचमैन के रूप में आए अश्विन अपना खाता नहीं खोल सके हैं, लेकिन नाबाद हैं.

इससे पहले, रवींद्र जडेजा के 5 विकेट और आर अश्विन 3 विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया. जडेजा-अश्विन की फिरकी के अलावा शमी और सिराज को 1-1 विकेट मिला. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी पारी मार्नस लाबुशेन (49 रन) ने खेली. जबकि स्मिथ ने 37 रन बनाए. इसके अलावा एलेक्स केरी (36) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (31) ने रन जोड़े.

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. मैच (IND vs AUS) में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने टेस्ट में डेब्यू किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने टेस्ट में डेब्यू किया है. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट मैच, पहला दिन स्कोर

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

Here are the Highlights of the 1st Test Match between India and Australia straight from Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur 

Feb 09, 2023 17:17 (IST)
Feb 09, 2023 16:41 (IST)
IND vs AUS Test: दिन का खेल खत्म
IND vs AUS 1st Test: नागपुर टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने एक विकेट के नुकसान के लिए 77 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे. फिलहाल रोहित शर्मा 56 रन बना कर नाबाद हैं, जबकि नाइटवाचमैन के रुप में आए अश्विन अपना खाता नहीं खोल सके हैं लेकिन नाबाद हैं. 

 IND 77/1 (24 ओवर)
Feb 09, 2023 16:33 (IST)
India vs Australia Test: पहला झटका
India vs Australia Live: डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने केएल राहुल को आउट कर अपना पहला टेस्ट विकेट झटका. राहुल ने 71 गेंद खेल कर 20 रन बनाए. मर्फी ने बल्लेबाज को कॉट एंड बोल्ड किया. इससे पहले रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. आर अश्विन बल्लेबाजी के लिए आए हैं. 

 IND 76/1 (22.5 ओवर)
Feb 09, 2023 16:18 (IST)
India vs Australia Live: 20 ओवर पूरे
India vs Australia: भारत ने बिना कोई नुकसान के 20 ओवर बल्लेबाजी कर ली है.क्रीज पर रोहित शर्मा (43 नाबाद) और केएल राहुल (16 नाबाद) जमें हुए हैं. कप्तान यहां ने अपना अर्धशतक पूरा कर दिन खत्म करना चाहेंगे. 

 IND 60/0 (20 ओवर)
Feb 09, 2023 15:59 (IST)
India vs Australia Test: आगे बढ़कर छक्का
India vs Australia Test: रोहित शर्मा ने लंबे समय की शांति को भंग करते हुए नाथन लियोन के खिलाफ छक्का जड़ दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर आगे बढ़ते हुए भारतीय कप्तान ने मिड ऑफ पर सिक्स लगाया. इससे टीम पर दबाव कम जरुर हुआ है. 

IND 46/0 (14 ओवर)
Feb 09, 2023 15:56 (IST)
IND vs AUS Test: स्पिनरों ने लगाई लगाम
IND vs AUS Test:स्पिनरों के आने से रनों पर काफी हद चक लगाम लग चुकी है. इस बीच हल्के फुल्के कुछ मौके भी बने लेकिन सफल प्रयास नहीं रहा. दोनों बल्लेबाज संयम के साथ से बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND 39/0 (13 ओवर)
Advertisement
Feb 09, 2023 15:43 (IST)
India vs Australia Test: 10 ओवर
India vs Australia Test: रोहित ने 34 गेंदों में 31 रन बना लिए हैं,जबकि राहुल ने 26 गेंद खेल कर सिर्फ 4 रन जोड़े हैं. रणनीति साफ है, रोहित आक्रमण कर रहे हैं और राहुल डिफेंस. 

 IND 35/0 (10 ओवर)
Feb 09, 2023 15:18 (IST)
India vs Austraila: रोहित और केएल राहुल ने दी भारत को संभली हुई शुरूआत
India vs Austraila: रोहित और केएल राहुल ने मिलकर भारत को संभली हुई शुरूआत दी है.  भारत को संभली हुई शुरूआत दी है. रोहित शर्मा 26 रन पर नाबाद हैं. 

भारत 26/0 (5 ओवर)
Advertisement
Feb 09, 2023 15:06 (IST)
IND vs AUS: पहले ही ओवर में रोहित ने धोया
IND vs AUS: पैट कमिंस के द्वारा फेंकी गई पहले ही ओवर में रोहित ने विकराल रूप अपनाया और 13 रन बटोर लिए. 
Feb 09, 2023 14:57 (IST)
India vs Australia Live: भारत की बैटिंग शुरू
India vs Australia Live: भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर उतरे हैं. रोहित ने पहले ही ओवर से आक्रमक रूख अपनाया है. औरदो चौके जड़ दिए हैं. 
Advertisement
Feb 09, 2023 14:48 (IST)
IND vs AUS: जडेजा-अश्विन की फिरकी में उलझकर कंगारुओं का बुरा हाल, 177 पर हुए ऑल आउट
Live IND vs AUS, 1st Test Match: जडेजा के 5 विकेट और अश्विन 3 विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. जडेजा-अश्विन की फिरकी के अलावा शमी और सिराज को 1-1 विकेट मिला.  ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी पारी मार्नस लाबुशेन ने खेली, लाबुशेन ने 49 रन बनाए. वहीं, स्मिथ ने 37 रन की पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स केरी (36) और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन बनाए.
Feb 09, 2023 14:45 (IST)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरे, जडेजा ने हासिल किए 5 विकेट
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर गए हैं, जडेजा ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है. जडेजा ने 11वीं बार 5 विकेट हॉल अपने टेस्ट करियर में करने का कमाल कर दिखाया है. 
ऑस्ट्रेलिया 177/9

Advertisement
Feb 09, 2023 14:33 (IST)
India vs Australia: आखिरी सत्र का खेल शुरू, ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाज पवेलियन में
India vs Australia: चायकाल के बाद आजके दिन का आखिरी सत्र का खेल शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करने के लिए भारत को सिर्फ 2 विकेट चाहिए.
Feb 09, 2023 14:14 (IST)
Live IND vs AUS, 1st Test Match: टीब्रेक- ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब, 174/8
Live IND vs AUS, 1st Test Match: पहले बैटिंग करते हुए चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया के 8  विकेट गिर गए हैं. भारतीय स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. क्रीज पर इस समय लियोन और पीटर हैंड्सकॉम्ब मौजूद हैं.
Feb 09, 2023 14:08 (IST)
India vs Australia Live: कंगारूओं की हालत खराब, 8 विकेट गिरे
India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलिया के 8  विकेट गिर गए हैं. भारतीय स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. क्रीज पर इस समय लियोन और पीटर हैंड्सकॉम्ब मौजूद हैं. बता दें कि जडेजा ने 4 विकेट तो वहीं अश्विन ने अबतक 2 विकेट चटका लिए हैं. शमी और सिराज के खाते में 1-1 विकेट आए हैं. 
Feb 09, 2023 14:03 (IST)
India vs Australia: अश्विन ने पैट कमिंस को किया आउट
India vs Australia: अश्विन ने पैट कमिंस को आउट भारत को सातवीं सफलता दिलाई है. अश्विन के खाते में यह दूसरा विकेट आया है. कमिस 6 रन बनाकर कोहली के द्वारा स्लिप में कैच कर लिए गए. 

ऑस्ट्रेलिया 172/7 (58 ओवर)
Feb 09, 2023 13:59 (IST)
India vs Australia: अश्विन ने तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड
India vs Australia: अश्विन ने टेस्ट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा कमाल करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने हैं तो साथ ही टेस्ट में सबसे तेज 450  विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने हैं. कुंबले ने 93 टेस्ट मैच में 450 विकेट हासिल किए थे. अब अश्विन ने अपने 89वें मैच में इस कारनामें को पूरा कर लिया है. 
Feb 09, 2023 13:46 (IST)
IND vs AUS: अश्विन ने एलेक्स केरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया छठा झटका
IND vs AUS Live: अश्विन ने एलेक्स केरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया छठा झटका है. केरी ने 33 गेंद पर 36 रन की पारी खेली.  ऑस्ट्रेलिया 166/3 (53.4 ओवर)
Feb 09, 2023 13:34 (IST)
IND vs AUS: पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी डटककर खेलने की कोशिश कर रहे हैं
IND vs AUS: पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी भारतीय स्पिन आक्रमण के सामने डट कर खेलने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट लेने की कोशिश में हैं. 

पीटर हैंड्सकॉम्ब 23*
एलेक्स कैरी 22*

ऑस्ट्रेलिया 148/5 (51 ओवर)
Feb 09, 2023 13:15 (IST)
India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत खराब है. जडेजा की फिरकी के आगे कंगारू बल्लेबाज 'तू चल मैं आया' कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. इस समय क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी मौजूद हैं. जडेजा ने अबतक 3 विकेट चटका लिए हैं. खासकर स्मिथ को आउट कर रविंद्र जडेजा ने धमाल मचा दिया है.   ऑस्ट्रेलिया 130/5 (47 ओवर)
Feb 09, 2023 12:56 (IST)
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिरे
India vs Australia Live: स्टीव स्मिथ को जडेजा ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया है. स्मिथ 37 रन बनाकर जडेजा की फिरकी का शिकार बने. जडेजा को अबतक 3 विकेट मिल चुके हैं. 

ऑस्ट्रेलिया 109/5 (41.6 ओवर)
Feb 09, 2023 12:51 (IST)
India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. स्मिथ अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं. स्मिथ के साथ पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर मौजूद हैं. 

ऑस्ट्रेलिया 108/4 (41.4 ओवर)
Feb 09, 2023 12:35 (IST)
India vs Australia: लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर जडेजा ने मचाया धमाल
India vs Australia: लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर जडेजा ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड दी है. ऑस्ट्रेलिया 84/4 (37 ओवर)
Feb 09, 2023 12:29 (IST)
IND vs AUS: जडेजा ने लाबुशेन और मैट रेनशॉ को किया आउट
IND vs AUS: जडेजा ने लाबुशेन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है. लाबुशेन अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हुए. इसके तुरंत बाद जडेजा ने मैट रेनशॉ को LBW आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई.
Feb 09, 2023 12:14 (IST)
India vs Australia Live: दूसरे सत्र का खेल शुरू
India vs Australia Live: दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर हैं, वहीं, अब भारतीय गेंदबाज दूसरे सत्र में इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ना चाहेगी. 
Feb 09, 2023 11:34 (IST)
India vs Australia Live: लंच तक ऑस्ट्रेलिया 76/2
India vs Australia Live: लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/2 रन है. स्मिथ 19 और लाबुशेन 47 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से अबतक सिराज और शमी को 1-1 विकेट मिला है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. 
Feb 09, 2023 11:08 (IST)
IND vs AUS: स्मिथ-लैबुशेन पिच पर डटे, भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश
IND vs AUS: स्मिथ (15) और लाबुशेन (32) ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. लाबुशेन और स्मिथ के बीच तीसरे विकेट के लिए अबतक 55 रन की साझेदारी हो गई है. 
ऑस्ट्रेलिया 57/2 (26 ओवर)
Feb 09, 2023 10:43 (IST)
IND vs AUS Live; लाबुशेन और स्मिथ भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने मिलकर 33 रन की साझेदारी अबतक कर ली है. लाबुशेन 19 और स्मिथ 6 रन बनाकर नाबाद हैं. 

ऑस्ट्रेलिया 35/2 (16 ओवर)

Feb 09, 2023 10:09 (IST)
IND vs AUS: स्मिथ और लाबुशाने ने पारी संभाली
IND vs AUS: शुरूआती झटका मिलने के बाद स्मिथ और लाबुशाने ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. अबतक 8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 26 रन बनवाए हैं. 
Feb 09, 2023 09:46 (IST)
IND vs AUS: वॉर्नर बोल्ड, शमी ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता
2.1- शमी ने वॉर्नर को किया बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है. वॉर्नर केवल 1 रन ही बना पाए हैं. यानि 2 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिर गए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया 2/2 (2.1 ओवर)
Feb 09, 2023 09:40 (IST)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का गिरा पहला विकेट
IND vs AUS: 1.1 - सिराज ने उस्मान ख्वाजा को  आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया है. सिराज अपना पहला ही ओवर लेकर आए थे और पहली ही गेंद पर ख्वाजा को स्टंप के आगे पकड़ लिया और LBW आउट कर कंगारू टीम को तगड़ा झटका दिया है. ख्वाजा केवल एक रन ही बना सके. अब क्रीज पर वॉर्नर के साथ मार्नस लाबुशाने मौजूद हैं. 
ऑस्ट्रेलिया 2/1 (1.1 ओवर)
Feb 09, 2023 09:36 (IST)
IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से पहला ओवर किया था. ऑस्ट्रेलिया 1 ओवर के बाद 2 रन
IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से पहला ओवर किया था. ऑस्ट्रेलिया 1 ओवर के बाद 2 रन बनाने में सफल रहा है. वॉर्नर और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत की है. 
Feb 09, 2023 09:31 (IST)
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रीज पर उतरे
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रीज पर उतर गए हैं. डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज करेंगे.
Feb 09, 2023 09:08 (IST)
India vs Australia 1sT Test Live: देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
India vs Australia  1sT Test Live: देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Feb 09, 2023 09:02 (IST)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट में डेब्यू किया है तो वहीं केएस भरत भी आज अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. 
Feb 09, 2023 08:59 (IST)
IND vs AUS Live: सूर्या ने टेस्ट में भारत के लिए किया डेब्यू
Feb 09, 2023 08:57 (IST)
India vs Australia Live: सूर्यकुमार यादव के साथ केएस भरत ने किया डेब्यू
Feb 09, 2023 08:22 (IST)
IND vs AUS: टेस्ट मैच के आगाज से पहले रवि शास्त्री ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI,
IND vs AUS: टेस्ट मैच के आगाज से पहले रवि शास्त्री ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, 2 खिलाड़ियों को लेकर हुए कंफ्यूज
Feb 09, 2023 08:01 (IST)
India vs Australia Live: भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगा
India vs Australia Live: क्या सूर्यकुमार यादव को मिलेगा डेब्यू का मौका
Feb 09, 2023 08:00 (IST)
India vs Australia Live: टेस्ट मैच के आगाज से पहले क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा


Rohit Sharma Press Conference: पहले टेस्ट में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से कौन खेलेगा, कप्तान ने बताया ?

Feb 09, 2023 07:58 (IST)
India vs Australia Live: नागपुर की पिच को देखकर ऑस्ट्रेलियाई खेमा हुआ विचलित
India vs Australia Live: नागपुर पिच को लेकर विवाद
Feb 09, 2023 07:55 (IST)
India vs Australia Live: टॉस 9 बजे
India vs Australia Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच का आगाज आज से होना है. टॉस 9 बजे से होगा और लाइव मैच 9:30 से शुरू हो जाएगा. 
Feb 09, 2023 07:53 (IST)
India vs Australia LIVE Score: कैसा रहा है दोनों टीमों का टेस्ट में रिकॉर्ड
India vs Australia LIVE Score: 
दोनों टीमों के बीच टेस्ट में अबतक कुल 102 टेस्ट हुए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 43 मैच में जीत तो वहीं, 30 टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली है. इसके अलावा 28 टेस्ट मैच ड्र्रा पर खत्म हुए हैं. 
Feb 09, 2023 07:49 (IST)
India vs Australia Live: नागपुर में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की जंग
India vs Australia Live: नागपुर में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम पिछली 3 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाने में सफल रही है. 2014 में अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट सीरीज में हराया था. वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह टेस्ट सीरीज हर हाल में जीतना होगा. नागपुर में भारत ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 4 में भारत को जीत मिली है. 

टीमें :
भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान ), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन 

आस्ट्रेलिया : पैट कमिंस ( कप्तान ), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कारी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंडस्कांब, नाथन लियोन, एश्टोन एगर,स्कॉट बोलैंड, लांस मौरिस, मिशेल स्वेपसन, टॉड मरफी, जोश हेजलवुड ( उपलब्ध नहीं ), कैमरन ग्रीन ( उपलब्ध नहीं ), मिशेल स्टार्क ( दूसरे टेस्ट से )

Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?