Ind vs Aus 4Th Test: ऑस्‍ट्रेलिया के टिम पेन बोले-सीरीज हारने पर नहीं सोच रहे, अच्‍छे प्रदर्शन पर है ध्‍यान...

Ind vs Aus 4Th Test: ऑस्‍ट्रेलिया के टिम पेन बोले-सीरीज हारने पर नहीं सोच रहे, अच्‍छे प्रदर्शन पर है ध्‍यान...

टिम पेन की ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज हारने की कगार पर है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कहा, हम जिस भी टेस्‍ट में खेलते हैं, जीतना चाहते हैं
  • सीरीज में इस समय 1-2 से पीछे है ऑस्‍ट्रेलियाई टीम
  • अपने मैदान पर भारत से कभी नहीं हारा है टेस्‍ट सीरीज
सिडनी:

ऑस्‍ट्रेलिया टीम पर (India Vs Australia) अपने ही मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार टेस्‍ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार, 3 जनवरी से सिडनी (Sydeny Test) में खेला जाना है. इस मैच में को ड्रॉ कराने की स्थिति में ही विराट कोहली की टीम 2-1 के अंतर से सीरीज पर कब्‍जा जमा लेगी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine)ने कहा है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाने की आशंका से परेशान नहीं है, हमारा ध्‍यान सिडनी में भारत को कड़ा मुकाबला देने पर है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है लेकिन मौजूदा सीरीज में मेहमान टीम 2-1 से आगे है और इतिहास रचने के लिए सिडनी टेस्‍ट में उसे सिर्फ ड्रॉ की दरकार है.

क्‍या आप ऑस्‍ट्रेलिया के भावी टेस्‍ट कप्‍तान हैं, इस सवाल पर कमिंस ने दिया यह जवाब...

पेन ने चौथे टेस्‍ट की पूर्व संध्‍या पर कहा, ‘मेरा ध्यान इस बात पर है कि हम प्रदर्शन में सुधार करें और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें. हम जिस भी टेस्ट में खेलें, उसे जीतना चाहते हैं. कभी-कभी ऐसा करना संभव नहीं होता. हम फिलहाल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के खिलाफ खेल रहे हैं जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.'ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में 137 रन से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘मैंने सीरीज गंवाने के बारे में काफी नहीं सोचा है. अलग-अलग खिलाड़ी प्रेरणा के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं. मेरी प्रेरणा यह सुनिश्चित करना है कि हमारे प्रदर्शन में सुधार हो, हम हर समय प्रतिस्पर्धी रहें और भारत के खिलाफ चुनौती पेश करें.'


Cricket Poll: विराट कोहली को लोगों ने माना वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर

पेन ने माना कि ऑस्ट्रेलिया का अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम मेलबर्न में नाकाम रहा, लेकिन धीरे-धीरे यह अपनी गलतियों से सीख रहा है. ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज मौजूदा सीरीज में शतक नहीं जड़ पाया है. कप्तान को उम्मीद है कि अंतिम मैच में टीम इसकी भरपाई करेगी. उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि हम लगातार काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हम बेहतर होने के संकेत दे रहे हैं.'पेन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले टेस्ट में हमारे बल्लेबाजों ने बेजोड़ प्रदर्शन नहीं किया लेकिन अधिकांश खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआती की जो दर्शाता है कि वे इस स्तर पर सफल हो सकते हैं। इसलिए इस टेस्ट में हमारा ध्यान मुख्य रूप से हमारे बल्लेबाजी समूह पर होगा.'

वीडियो: मेलबर्न की जीत के बाद विराट बोले, यहां से ट्रॉफी लेकर जाएंगे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का गेंद से छेड़छाड़ मामले में प्रतिबंध मार्च में खत्म हो रहा है. कप्तान पेन ने सीधे इनका जिक्र नहीं किया लेकिन टीम में अनुभव की बात की. उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि बिना शतक जड़े हम अधिक मैच नहीं जीतने वाले और हमने इस बारे में बात भी की है. हम इसमें सुधार को लेकर उत्सुक हैं.' पेन ने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि कुछ मैचों के बाद कुछ विश्वस्तरीय बल्लेबाज उपलब्ध होंगे और हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी भी होंगे जो आठ से 10 टेस्ट खेल चुके होंगे. यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए शानदार चीज होगी.' पेन ने इस सुझाव को भी खारिज कर दिया कि वह अंतिम टेस्ट में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आ सकते हैं.(इनपुट: एजेंसी)