IND vs AUS 3rd Test, Day 2: इंदौर में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन की जादुई गेंदबाजी के दम पर भारत को दूसरी पारी में 163 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए सिर्फ 76 रन बनाने होंगे. भारतीय पारी के अंत के साथ गुरुवार को दिन का खेल भी समाप्त कर दिया गया. दिन के हीरो लियोन ने 8 विकेट चटकाए और भारत के खिलाफ अपने रिकॉर्ड बेहतर किया. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में यह पुजारा का 35वां अर्धशतक है. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर खत्म हुई थी और उन्होंने भारत पर 88 रनों की बढ़त बनाई थी.
भारत अपने पहले दो टेस्ट जीतकर इस मैच में मुश्किल में नजर आ रहा है. तीसरे दिन के खेल में अब पूरा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर टिका हुआ है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच का स्कोर
भारतीय इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
उस्मान खवाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लैबसचेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहेनमैन.
Here are the Highlights of Day 2 of the 3rd Test between India and Australia from the Holkar Cricket Stadium, Indore
IND vs AUS Live Score: नाथन लियोन ने मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर भारत की दूसरी पारी का अंत किया. बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सिराज बोल्ड हो गए और इसी के साथ लियोन ने अपना 8वां विकेट लिया. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 76 रन बनाने होंगे.
India vs Australia: अक्षर पटेल ने नाथन लियोन को ऑफ साइड की ओर एक जबदस्त छक्का जड़ दिया. भारत ने अब 75 रन की लीड बना ली है और अक्षर 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs AUS 3rd Test: पुजारा के बाद लियोन ने उमेश यादव को भी चलता किया. उमेश एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर अपना कैच थमा बैठे. मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी के लिए आए. लियोन के नाम अब सात विकेट हो चुके हैं. भारत के पास 67 रन की बढ़त.
IND vs AUS Live Score: नाथन लियोन ने भारत को बड़ा झटका देते हुए चेतेश्वर पुजारा को आउट किया. पुजारा ने 59 रनों की पारी खेली. बल्लेबाजी के लिए उमेश यादव आए. लियोन ने अब 6 विकेट ले चुके हैं.
IND vs AUS: पुजारा 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अक्षर पटेल उनका बराबर साथ देते नजर आ रहे हैं. भारत के पास इस समय लीड 57 रन की है.
IND vs AUS Live: लियोन ने अश्विन को आउट कर अपने टेस्ट करियर में 23वां पांच विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया है. अश्विन 16 रन बनाकर लियोन की गेंद पर LBW आउट हुए हैं. अब क्रीज पर अङरपटेल और पुजारा मौजूद हैं.
India vs Australia: भारत की लीड 50 रनों की हो गई है. पुजारा अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं. 50 रन के स्कोर पर उनका कैच लाबुशाने से छूट गया है. अब देखना है कि इस जीवनदान का पुजारा कितना फायदा उठा पाते हैं. भारत 140/6 (48 ओवर), 52 रन की लीड
India vs Australia Live: पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक ठोक दिया है. 108 गेंद पर पुजारा ने पचासा ठोका है. पुजारा का साथ इस समय क्रीज पर अश्विन दे रहे हैं.
India vs Australia Live: पुजारा अर्धशतक के करीब हैं तो वहीं दूसरी ओर अश्विन भी क्रीज पर मौजूद हैं. अबतक भारत की लीड 41 रन की हो गई है.
India vs Australia: तेजी से रन बना रहे श्रेयस अय्यर को स्टार्क ने ख्वाजा के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई है. अय्यर के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा है. अब क्रीज पर पुजारा का साथ देने भरत आए हैं. अय्यर ने तेजी से रन बनाकर भारत के ऊपर से दबाव हटाने का काम जरूर किया लेकिन अपनी पारी को बड़ा नहीं बना सके. अय्यर ने 27 गेंद पर 26 रन की पारी खेली.
India vs Australia: भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. पुजारा (43) और अय्यर (15) रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने अब ऑस्ट्रेलिया पर 13 रन की बढ़त बना ली है.
India vs Australia: भारतीय टीम ने अब ऑस्ट्रेलिया पर लीड बनाना शुरू कर दिया है. श्रेयस अय्यर और पुजारा लंबी साझेदारी करने की कोशिश कर रहे हैं.
India vs Australia- टी ब्रेक पर भारत ने दूसरी पारी में 79/4 का स्कोर बना लिया है. भारत से ऑस्ट्रेलिया अभी 9 रन आगे है. क्रीज पर पुजारा मौजूद हैं. पुजारा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, अय्यर भी मौजूद हैं. दोनों से अब एक बेहतरीन पारी की उम्मीद टीम इंडिया कर रहा है
India vs Australia Live: अब टीम इंडिया को पुजारा से उम्मीद है. चेतेश्वर पुजारा संभल कर अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. उनका साथ रविंद्र जडेजा दे रहे हैं. पुजारा 34 और जडेजा इस समय 7 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत 77/3 (30 ओवर), भारत अब 18 रन ऑस्ट्रेलिया से पीछे है.
India vs Australia Live: स्पिनर कुह्नमैन ने विराट कोहली को LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. कोहली केवल 13 रन ही बना सके. अब क्रीज पर पुजारा और जडेजा मौजूद हैं.
IND vs AUS Live: भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया 38 रन पीछे है. इस समय क्रीज पर कोहली 13 और पुजारा 20 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs AUS Live: लियोन की फिरकी ने रोहित को फंसा दिया. रोहित केवल 12 रन बनाकर LBW आउट हुए. अब पुजारा और कोहली पर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का दारोमदार है. ऑस्ट्रेलिया से भारत अभी भी 55 रन पीछे है.
India vs Australia: पहला विकेट गिरने के बाद अब भारत की उम्मीद रोहित शर्मा पर है. रोहित इस समय 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा उनका साथ दे रहे हैं.
India vs Australia Live: आउट !! गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा है. गिल को लियोन ने अपनी फ्लाइटेड गेंद पर चकमा देकर बोल्ड कर दिया. गिल केवल 5 रन ही बना सके,
India vs Australia: लंच ब्रेक, भारत 13.0 (दूसरी पारी), इस समय रोहित शर्मा 5 और गिल 4 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 75 रन पीछे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 88 रन की बढ़त बनाई थी.
India vs Australia: भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. मिचेल स्टार्क पहला ओवर लेकर आए हैं. भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने 88 रनों की बढ़त बनाई है.
IND vs AUS Live: आउट !! आखिरी विकेट के रूप में नाथन लियोन आउट हुए हैं. अश्विन ने लियोन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 रनों पर सिमेट दी है. भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने 88 रनों की बढ़त बनाई है. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए हैं. ख्वाजा ने 60 रन की पारी खेली है. भारत की ओर से अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं जडेजा के खाते में 4 विकेट आए. दूसरे दिन जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला.
India vs Australia आउट !! टॉड मर्फी को उमेश यादव ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दिया है. उमेश ने अबतक 3 विकेट चटका लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी क्रीज पर है.
India vs Australia Live: अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया है. हैंड्सकॉम्ब ने 98 गेंद पर 19 रन की पारी खेली, हैंड्सकॉम्ब और ग्रीन के बीच पांचवें विकेट के लिए 40 रनों की पार्टनरशिप हुई. हैंड्सकॉम्ब का कैच सिली प्वाइंट पर श्रेयस अय्यर ने लिया. अब क्रीज पर एलेक्स कैरी और ग्रीन मौजूद हैं.
India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलिया ने अबतक भारत पर 60 से ज्यादा रनों की बढ़त बना ली है. पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन भारतीय स्पिनरों के खिलाफ जमकर खेल रहे हैं. पीटर हैंड्सकॉम्ब (16) और कैमरून ग्रीन (17) रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 30 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. ऑस्ट्रेलिया 176/4 (66 ओवर)
India vs Australia Live: दूसरे दिन का खेल शुरू, भारत की नजर विकेट चटकाने पर होगी. क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 और कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद हैं. मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए दिन की शुरूआत की है. जडेजा 5 विकेट लेने से एक विकेट दूर हैं.
दिनेश कार्तिक ने की भविष्यवाणी और उमेश यादव ने उड़ा दिया छक्का, कमेंटेटर के रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video
IND vs AUS: 'सर' रविंद्र जडेजा ने दोहराया इतिहास, कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने
India vs Australia Live: इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर नजर रहेगी. क्या अश्विन, जडेजा और अक्षऱ पटेल आज करिश्मा करके ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्द से जल्द समेट पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 156 रन बना लिए थे. भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 47 रन की बढ़त बना ली है. बता दें कि पहली पारी में भारतीय टीम केवल 109 रन ही बना सकी थी. ऐसे में आज दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर दबाव होगा कि वो ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्द से जल्द आउट करें जिससे कंगारू की टीम ज्यादा बढ़त नहीं बना सके. क्रीज पर इस समय पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 और कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद हैं.