1 day ago

INDU19 vs SAU19 2nd ODI Highlights:  बेनोनी में दूसरे यूथ वनडे मैच में कप्तान वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. बारिश से बाधित मुकाबले में अफ्रीकी टीम से मिले 246 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वैभव ने तूफानी शुरुआत दिलाई. वैभव ने 24 गेंदों में 1 चौके और 10 छक्कों के दम पर 68 रनों की पारी खेली. भारत की पारी के दौरान तीन मौकों पर लाइटनिंग और बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा. पहले 11वें ओवरो में, फिर 13वें ओवर में. आखिरी में भारत को जीत के लिए 27 ओवर में जीत के लिए 174 का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया से आसानी से हासिल किया.

साउथ अफ्रीका से मिले 246 के लक्ष्य का पीछा कर रही भारत को कप्तान वैभव सूर्ववंशी ने तूफानी शुरुआत दिलाई. भारत ने 11 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 103 रन बटोरे. वैभव ने 19 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा और उन्होंने 24 गेंदों में 10 छक्कों के दम पर 64 रनों की पारी खेली. लाइटनिंग और बारिश के चलते ओवरों में कटौती हुई है और भारत को 42 ओवर में जीत के लिए 230 का लक्ष्य मिला है.

इससे पहले, किशन कुमार सिंह ने 4 विकेट झटके जिससे अफ्रीकी टीम 245 रनों पर ढेर हो गई. अफ्रीकी टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई. जेसन राउल्स ने अफ्रीकी टीम के लिए शतकीय पारी खेली है. जेसन राउल्स ने 113 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों के दम पर 114 रनों की पारी खेली.

India Vs South Africa 2nd Youth ODI Highlights Straight from Willowmoore Park, Benoni

Jan 05, 2026 23:05 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd ODI Highlights: जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने दूसरा मैच भी जीत लिया है और इसके साथ ही भारतीय टीम से सीरीज जीती. युवा कप्तान वैभव की अगुवाई में टीम इंडिया ने सीरीज जीती. टीम इंडिया को जीत के लिए 27 ओवर में 174 का लक्ष्य मिला था और भारतीय टीम ने इसे आसानी से हासिल किया. भारत ने दूसरे यूथ वनडे 8 विकेट से जीता है.

Jan 05, 2026 23:03 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd ODI Highlights: लाइटनिंग के चलते 27 ओवर का हुआ मैच

लाइटनिंग के चलते मैच 27 ओवर का कर दिया गया है. भारत को जीत के लिए 174 रन चाहिए.

Jan 05, 2026 23:02 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd ODI Highlights: फिर शुरू हुआ मुकाबला

थोड़ी देर की रूकावट के बाद एक बार फिर मैच शूरू हो गया है.

Jan 05, 2026 23:01 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd ODI Highlights: फिर रूका मैच

चलिए एक बार फिर मैच रूक गया है. भारतीय टीम डीएलएस मेथ्ड से आगे है.

Jan 05, 2026 19:08 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live Score Updates: फिर शुरू हुआ मैच

लाइटनिंग और फिर बारिश के चलते काफी देर तक मैच रूका रहा. लेकिन अब फिर शुरू हो चुका है. मैच अब 42 ओवरों का कर दिया गया है और भारत के लिए जीत का टारगेट 230 है. टीम इंडिया को जीत के लिए 125 रन चाहिए. वैभव का विकेट गिरने के दो ओवर बाद लाइटनिंग के चलते मैच रोका गया था. जब मैच रोका गया था, तब भारत का स्कोर 11.0 ओवर में 103/2 था.

Jan 05, 2026 18:15 (IST)

INDU19 vs SAU19: वैभव के बल्ले ने उगली आग

वैभव के बल्ले ने आग उगली है. उन्होंने 24 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 छक्के और एक चौका लगाया है.

Advertisement
Jan 05, 2026 17:43 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live Score Updates: वैभव का अर्द्धशतक

वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 19 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. उन्होंने अपने अर्द्धशतक के दौरान 8 छक्के जड़े हैं. वैभव छक्कों की बरसात कर रहे हैं. 
7.0 ओवर: भारत 72/1

Jan 05, 2026 17:19 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live Score Updates: आग उलग रहा वैभव का बल्ला

वैभव सूर्यवंशी का बल्ला आग उगल रहा है. 4 ओवर के अंदर भारत का स्कोर 50 के करीब है.  वैभव सूर्यवंशी ने 7 गेंदों का सामना किया है और अभी तक वह 25 रन बना चुके हैं. आखिरी ओवर से 12 रन बटोरे हैं. 
4.0 ओवर: भारत 46/0

Advertisement
Jan 05, 2026 17:03 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live Score Updates: वैभव ने पहली ही गेंद से किया प्रहार

वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही गेंद से प्रहार शुरू कर दिया है. उन्होंने पहले ओवर में दो छक्के जड़े हैं. भारत को जीत के लिए 246 रन चाहिए. अगर वैभव ऐसे ही खेलते रहे तो टीम इंडिया को जीत के लिए पूरे 50 ओवर भी नहीं चाहिए होंगे.
1.0 ओवर: भारत 17/0

Jan 05, 2026 16:58 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live Score Updates: दक्षिण अफ्रीका 245 पर ऑल-आउट

दक्षिण अफ्रीका 245 पर ऑल-आउट हो गई है. जेसन राउल्स शतक बना पाए. उन्होंने 114 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डेनियल बोसमैन ने 31 रनों की पारी खेली.  भारत के लिए किशन कुमार सिंह ने 8.3 ओवर में 46 रन देते हुए 4 विकेट झटके हैं. जबकि आरएस अंबरीश 2 विकेट लेने में सफल हुए. भारत को जीत के लिए 245 रन बनाने हैं.

Advertisement
Jan 05, 2026 16:04 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live Score Updates: अंबरीश ने किया एक और शिकार

अंबरीश ने एक और शिकार किया है. लेथाबो फलामोहलाका क्रीज पर आए नए बल्लेबाज थे और उन्हें वापस जाना पड़ा है. फलामोहलाका 3 रन बनाकर आउट हुए. अफ्रीकी टीम 200 का स्कोर पार कर चुकी है. 
43.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 203/6

Jan 05, 2026 16:02 (IST)

NDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live Score Updates: अंबरीश ने दिलाई पांचवीं सफलता

आरएस अंबरीश ने डैनियल बोसमैन का विकेट लेकर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है. डैनियल बोसमैन 31 रन बनाकर आउट हुए. 41 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या अफ्रीकी टीम  270 के स्कोर के आस-पास पहुंच पाती है या नहीं. जेसन राउल्स अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 
41.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 194/5

Advertisement
Jan 05, 2026 15:25 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live Score Updates: कौन दिलाएगा पांचवां विकेट

डेनियल बोसमैन और जेसन राउल्स के बीच साझेदारी 57 रनों की हो चुकी है. जेसन राउल्स अपना अर्द्धशतक जड़ चुके हैं. भारत को यहां पांचवें विकेट की तलाश है. यह विकेट कौन दिलाएगा? खिलान पटेल के 8 ओवर हो चुके हैं. भारत को दीपेश और मोहम्मन एनान से उम्मीद होगी.
35.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 153/4

Jan 05, 2026 14:40 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live Score Updates: अफ्रीका को लगा चौथा झटका

दक्षिण अफ्रीका को लगा चौथा झटका, 100 का आंकड़ा किया पार 

Jan 05, 2026 14:26 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live Score Updates: विकेट के लिए जोरदार अपील

जैसन रोल्स और अरमान की जोड़ी क्रीज़ पर अपना पेअर जमा रही है, इस बीच अरमान के विकेट के लिए जोरदार अपील लेकिन अंपायर ने नकार दिया.

Jan 05, 2026 14:19 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live Score Updates: एक और झटके से बचा अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका को यहां चौथा झटका लग जाता, लेकिन गेंद फील्डर से थोड़ी दूर रही, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी की बात करें तो अब तक 16 ओवर के खेल में अफ्रीका ने 16 ओवर के खेल में 3 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. 

Jan 05, 2026 14:14 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live: शानदार बाउंड्री

अरमान मनाक ने आरएस अंबरीश की गेंद पर शानदार बाउंड्री लगाई. लॉन्ग-ऑन की तरफ एक बेहतरीन शॉट, फील्डर गेंद को बाउंड्री लाइन पार करने से रोक नहीं पाया. तीन विकेट गिरने के बावजूद साउथ अफ्रीका सावधानी से नहीं खेल रही है.

साउथ अफ्रीका  71/3 (12.5 ओवर)

Jan 05, 2026 14:12 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live: विकेट

किशन कुमार ने एक बार फिर कमाल किया और इस बार साउथ अफ्रीकी कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया उनका शिकार बने और 14 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद एनां ने अच्छा कैच पकड़ा और भारत को तीसरी विकेट मिली. भारत U19 के लिए अच्छी वापसी.

Jan 05, 2026 14:12 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live: विकेट

किशन कुमार ने एक बार फिर कमाल किया और इस बार साउथ अफ्रीकी कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया उनका शिकार बने और 14 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद एनां ने अच्छा कैच पकड़ा और भारत को तीसरी विकेट मिली. भारत U19 के लिए अच्छी वापसी.

Jan 05, 2026 13:11 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live: वैभव सूर्यवंशी ने कैच टपकाया

कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने स्लीप में कैच टपका दिया है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तब 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन था.

Jan 05, 2026 13:03 (IST)

INDU19 vs SAU19 2nd Youth ODI Live: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला 

Featured Video Of The Day
NVIDIA Alpamayo Self Driving Cars: Tesla की बादशाहत खतरे में? NVIDIA का बड़ा AI धमाका | Reasoning
Topics mentioned in this article