टीम इंडिया World Cup 2023 से ठीक पहले वनडे की सीरीज खेलेगी, टीम और संभावित शेड्यूल देख लें

बोर्ड सचिव जय शाह ने इस बात की भी पुष्टि की कि वर्तमान मीडिया राइट अगस्त के आखिर में खत्म हो सकते हैं और इसके बाद नई डील की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टीम इंडिया की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

टीम इंडिया की World Cup 2023 के लिए अंतिम तैयारियों को पुख्ता रूप देने के लिए BCCI मेगा इवेंट से पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने की योजना बना रहा है. यह सीहीज Asia Cup 2023 के बाद खेली जाएगी, जो 7 सितम्बर को खत्म हो रहा है. बोर्ड सचिव जय शाह ने इस बात की भी पुष्टि की कि वर्तमान मीडिया राइट अगस्त के आखिर में खत्म हो सकते हैं और इसके बाद नई डील की जाएगी. ऐसे में यह द्विपक्षीय सीरीज नए मीडिया राइट्स के तहत खेली जा सकती है.  जय शाह ने एक वेबसाइट से कहा, सीरीज के लिए टेंडर जल्द ही जारी होगा.

अंबाती रायुडू के कारण BCCI अब इस बारे में बड़ा फैसला लेने को तैयार

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा
World Cup 2023 की फाइनल तैयारियों के मद्देनजर भारत कंगारुओं के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा. यह ऑस्ट्रेलिया की इस साल भारत के खिलाफ दूसरी सीरीजद होगी. मार्च में भी इसने भारत के खिलाफ सीरीज खेली थी. और इसे 2-1 से जीता था. जाहिर है कि यह सीरीज दोनों दी देशों की मेगा इवेंट के लिए बड़ी प्लानिंग का हिस्सा है. और जो भी यह सीरीज जीतेगा, उसे विश्व कप के लिए खासा फायदा मिलेगा. 

संभावित शेड्यूल इस प्रकार है

सीरीज को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान होना बाकी है. लेकिन मैचों का आयोजन 20-26 सितंबर के बीच हो सकता है. ज्यादा से ज्यादा तारीख 27 तक जाएगी. पहला वनडे 20 को, दूसरा 23 और आखिरी वनडे 26 सितंबर को हो सकता है. ये तीनों ही मैच उन स्थलों पऱ खेले जाने की उम्मीद है, जहां World Cup 2023 के मैच आयोजित नहीं होंगे. सीरीज का यह शेड्यूल इस लिहाज से है क्योंकि 17 सितंबर तक एशिया कप चलेगा और विश्व कप के वॉर्म-अप मैच 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को लेकर क्रिस गेल की भविष्यवाणी ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी, 'विराट कोहली इस बार...'

* Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में कर दिया ये ऐतिहासिक कारनामा

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone