"भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा

WTC Final नजदीक आ रहा है और इसे लेकर माहौल बनना शुरू हो गया है. मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
WTC Final के संदर्भ में बयानबाजी शुरू हो गयी है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) चल रही है,  लेकिन खत्म होने से पहले ही अगले महीने की शुरुआत में खेले जाने वाले WTC Final का माहौल बनना शुरू हो गया है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को तीन चरणों मे भेजने का प्लान बना लिया है, तो  दिग्गज क्रिकेटरों के बयान आने शुरू हो गए हैं. WTC Final भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून सात से ओवल में खेला जाएगा. बयाबाजी का क्रम पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से शुरू हुआ है, जो इस समय दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हेड कोच के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव के टीम में चयन न होने पर बहुत ही ज्यादा हैरानी जताी, लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में अभी भी ऋषभ पंत जैसा एक्स फैक्टर वाला खिलाड़ी है. 

SPECIAL STORIES:

IPL के अगले सीजन में हों 2 अहम बदलाव, आकाश चोपड़ा ने सुझाया आइडिया

WTC Final के लिए तीन टुकडों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टीम, यह है कारण

पोंटिंग ने कहा कि यह सही है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव नहीं हैं, लेकिन यहां एक और एक्स-फैक्टल वाला खिलाड़ी है, जिसे हाल ही में टीम में लिया गया है. और यह ईशान किशन हैं. पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर आप उनके खेलने के अंदाज को देखोगे, तो पाओगे कि वह अपनी क्षमता के साथ बहुत हद तक ऋषभ की तरह है. वह मिड्ल ऑर्डर में खेलता है और विकेटकीपिंग करता है. अगर भारत इन खिलाड़ियों को साथ खेलता है, तो इन्हें आक्रामक शैली की क्रिकेट खेलने की अनुमति देनी चाहिए. 

ध्यान दिला दें कि ईशान किशन को हाल ही में केएल राहुल के फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के बाद टीम में सामिल किया गया है. ईशान केएस भरत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में आए हैं, लेकिन उन्हें अभी भी अपने टेस्ट करियर का आगाज करना है. 

Advertisement

भारत के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने पर पोंटिंग बोले कि अब जबकि भारत के साथ चोटिल खिलाड़ियों का मुद्दा है, तो वह अलग-अलग तरीके आजमा सकते हैं. खासतौर पर बल्लेबाजी में. राहुल की चोट से पहले मैंने उसे भारतीय इलेवन में रखा था. अब जबकि वह नहीं है, तो मेा मानना है कि प्रबंधन को ईशान या केएस भरत को चुनना चाहिए. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final के लिए तीन टुकडों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टीम, यह है कारण
* गावस्कर ने चुने आईपीएल इतिहास के 4 सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इन दिग्गजों का जिक्र नहीं किया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War
Topics mentioned in this article