CWC 2023 India Probable XI: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय XI में एक बदलाव संभव, ऐसा बन रहा समीकरण

India Probable XI, भारत और बांग्लादेश के बीच सुपहिट मुकाबला आज खेला जाने वाला है. भारत की इलेवन क्या होगी. इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. बता दें कि बांग्लादेश एक ऐसी टीम रही है जिसने 2007 में भारत को वर्ल्ड कप में हराकर टीम इंडिया के सारे समीकरण बिगाड़ दिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs BAN: भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव संभव

India Probable XI : भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच पुणे में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम अबतक अपने तीनों मैच जीतकर कमाल का परफॉर्मेंस करने में सफल रही है. ऐसे में आज भी भारतीय टीम जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. वहीं. आजके मैच में क्या भारतीय इलेवन में बदलाव होंगे. इसको लेकर कयास लग रहे हैं. बता दें कि अबतक मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को इलेवन में मौका नहीं मिला है. ऐसे में क्या आजके मैच में दोनों को मौका मिलेगा. 

ऐसा बन रहा प्लेइंग इलेवन का समीकरण, अश्विन या सूर्या की होगी एंट्री

दरअसल, भारत की टीम मैच जीत रही है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अपने प्लेइंग इलेवन के साथ बदलाव करने के बारे में इस समय नहीं सोच रहा होगा. बता दें कि सभी खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अबतक शानदार रहा है. और अच्छी बात ये है कि कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ है. जिससे टीम में फेरबदल होगी, ऐसा होना आज मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि यह मैच पुणे में हैं, जहां पिच बल्लेबाजों को भी मदद करती है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि शार्दुल की जगह सूर्या को आजके मैच में मौका मिले. वहीं, अश्विन भी कतार में हैं.   वैसे, टीम के गेंदबाजी कोच ने बदलाव को लेकर कुछ नहीं कहा है, उन्होंने टीम इंडिया के प्लान को लेकर कहा है कि इस समय सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने यह भी कहा है कि गेंदबाजों के रोटेशन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. ऐसे में यही माना जा रहा है कि आज भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही जाएगी. 

Advertisement

बल्लेबाजों को मदद करती है पुणे की पिच

बता दें कि पुणे की पिच पर अबतक 7 मैच हुए हैं जिसमें 4 मैच में भारत को जीत मिली है. इसके अलावा आखिरी मैच इस मैदान पर साल 2021 में खेला गया था जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया था. बता दें कि इस मैदान पर 300 से ज्यादा रन बनते रहे हैं. ऐसे में यही उम्मीद है कि आज भारतीय इलेवन में बदलाव नहीं होंगे और यदि हुए भी तो सूर्या जैसे बल्लेबाज को मौका मिल सकता है. 

Advertisement

भारत की संभावित XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर/ अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी हो चुका है शिकार

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: World Cup 2023: Points Table में न्यूजीलैंड के नंबर वन पर पहुंचने से कुछ यूं बदला समीकरण

Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article