'भारतीय पेसरों की इस कलाकारी ने हमें पहली ही गेंद से पीछे कर दिया', मार्करम का भारत की गेंदबाजी को लेकर नया खुलासा

South Africa vs India, 1st ODI: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने जो कहा, उसे कोई हारा हुआ कप्तान या उसके खिलाड़ी ही बेहतर देख सकते हैं क्योंकि यह बात किसी और ने नहीं बोली

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

भारत के खिलाफ रविवार को शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले (South Africa vs India 1st ODI) में जोहानिसबर्ग में मेहमान टीम के हाथों बुरी तरह 8 विकेट से मात खाने के बाद मेजबान कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी टीम के लिए हार का लगभग पूरा श्रेय भारतीय बॉलरों को दिया. उन्होंने कहा कि गेंदबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने लेट स्विंग का इस्तेमाल किया और इसी बात ने हमारी टीम को पहली ही गेंद से पीछे कर दिया. वास्तव में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दूसरे ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) को ऐसा चलता किया कि देखते ही देखते दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी का मानो जनाजा सा निकल गया. हालात इससे समझे जा सकते हैं कि अगर नंबर आठ बल्लेबाज फेहलुकवायो अगर 33 रन नहीं बनाते, तो दक्षिण अफ्रीका116 का स्कोर  भी नहीं बना पाते. 

जानें साई सुदर्शन की किस बात ने सभी का दिल जीत लिया

बहरहाल मार्करम ने मैच के बाद कहा कि निश्चित रूप से हार कष्टकारी है. निश्चित रूप से हम यहां एक अच्छा स्कोर बनाना पसंद करते, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इसका पूरा श्रेय भारत के गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने लेट स्विंग से हमें पहली ही गेंद से पीछे कर दिया. उन्होंने कहा कि हमें भारतीय पेसरों ने न व्यवस्थित ही होने दिया और न ही कोई साझेदारी बनाने दी.  

मेजबान कप्तान ने कहा कि शुरुआत से ही समस्या रही और हम ट्रैक पर ही नहीं आ सके. पिच को पढ़ने में नाकाम रहने के सवाल पर मार्करम ने कहा कि हमने शुरुआत में यहां मदद की उम्मीद की थी. आमतौर पर यहां 5-7 ओवर मदद रहती है. हम पहले भी ऐसा देख चुके हैं. लेकिन रविवार को यह मदद गेंदबाजों को  कहीं ज्यादा देर तक नहीं मिली और इसकी वजह से हम साझेदारी नहीं कर सके.

मार्करम ने कहा कि जब आक्रामक बैटिंग की बात आती है, तो व्यक्तिगत विशेष पर निर्भर करता है. जब आप पिच पर होते हैं, तो आपको खुद का आंकलन करना होता है और अपने जोड़ीदार से बात करनी होती है. हम अपने साथियों को पॉजिटिव होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन और बौद्धिक विकल्पों के इस्तेमाल की भी बात करते हैं. क्या आप फिर से पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे, पर मार्करम ने कहा कि हमें आंकलन करना होगा. संभवत: नहीं (हंसते हुए) 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: Vote Chori पर Rahul Gandhi का दावा, Gurkirat ने बताया सच