दिल्ली के डाबरी इलाके में 35 वर्षीय सलीम ने रूपा नाम की लड़की की गला दबाकर हत्या की हत्या के बाद सलीम ने रूपा की बॉडी को बोरी में डालकर नाले के पास फेंक दिया और फरार हो गया रूपा की पहचान उसके हाथ के टैटू पर लिखे नाम से पुलिस ने की और परिवार को शव दिखाया गया।