टी20 के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे, तो श्रेयस अय्यर उपकप्तान होंगे. टीम में ईरानी ट्रॉफी में खेल रहे कई खिलाड़ियों को भी जगह दी गयी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है. पहला वनडे लखनऊ, दूसरा वनडे 9 अक्टूबर को रांची तो वहीं तीसरा वनडे 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप से पहले आराम दिया गया है. वहीं मुकेश कुमार व रजत पाटीदार को टीम में पहली बार चुने गए हैं. शिखर धवन कप्तान तो वहीं श्रेयस अय्यर को टीम को उप्कप्तान बनाया गया है.
SPECIAL STORIES:
पहले सांप ने डाला खलल, तो फिर उड़ गयी टॉवर की लाइट, इंतजाम पर उठा सवाल
जब भारत और दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी-20 मैच के दौरान मैदान में घुस आया सांप
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, नजर दौड़ा लें कि कौन-कौन चुना गया
रजत पाटीदार ने हाल ही में रण्जी ट्रॉफी और दीलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं मुकेश कुमार को भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. क्योंकि ईरानी ट्रॉफी के पहले ही दिन उन्होंंने 5 विकेट चटकाए हैं.
आपको बता दें कि मुकेश के पिता कोलकाता में टेक्सी चलाते हैं. घर के आर्थिक हालात ठीक नहीं होने के चलते पिता ने मुकेश से मदद के लिए कहा और मुकेश ने 20 की उम्र में आकर क्रिकेट खेलना शुरू किया. इसके बाद साल 2014 में उनका चयन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के लिए हुआ. मुकेश ने एक इंटरव्यू के दैरान बताया कि उनका लक्ष्य भी टीम इंडिया के लिए खेलना है. भारतीय टीम इस प्रकार है:
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शहबाज अहमद, शारदूल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर
यह भी पढ़ें:
सुरेश रैना ने बल्लेबाज़ को मैच के दौरान दी जादू की झप्पी, Video वायरल
'बुमराह को लेकर आयी अच्छी खबर, लेकिन बड़ा सवाल अभी भी सिर पर मंडरा रहा
'"वो हमेशा विक्टिम कार्ड खेलते हैं", दीप्ति शर्मा वाले रन आउट पर आया आर अश्विन का बयान
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें