उमरान मलिक से पहले ही भारत को मिल चुका था 'रफ्तार का सौदागर', लेकिन 4 साल में ही खत्म हो गया करियर

हाल के समय में उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज गेंदबाजी से भारतीय फैन्स का दिल जीता है. हर तरफ उमरान की तेज गेंदबाजी की चर्चा हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
वरूण आरोन का करियर समय से पहले ही हो गया खत्म

हाल के समय में उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज गेंदबाजी से भारतीय फैन्स का दिल जीता है. हर तरफ उमरान की तेज गेंदबाजी की चर्चा हो रही है. लोग उमरान को लेकर यहां तक कहने लगे कि एक दिन भारतीय गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को तोड़ देगा. उमरान भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना असर नहीं छोड़ पाए लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उन्होंने जिस अंदाज में तेज गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजो को परेशान किया है उससे यकीनन भविष्य के लिए उम्मीद बढ़ गई है. बता दें कि आईपीएल 2022 के दौरान उमरान ने 157 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर कमाल कर दिया था. एक तरफ जहां उमरान को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है लेकिन इससे पहले भी भारत को एक ऐसा तेज गेंदबाज मिला था जिसने अपनी तेज गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. 

वह कोई और नहीं बल्कि वरुण आरोन (Varun Aaron) थे. अपने करियर के शुरूआती दिनों में आरोन 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार के साथ गेंद फेंकते थे, जिसके कारण ही उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली थी. आरोन को 15 साल की उम्र में टेलेंट स्काउट से पहचान मिली जिसके बाद उनके हुनर को देखनेके बाद वहां के कोच ने उन्हें  चेन्नई के एमआरएफ पेस एकेडमी में भेजा गया था. 

गेंदबाज के सबसे अहम हथियार 'यॉर्कर' पर बेयरस्टो ने टांगों के बीच में से मारा शॉट, बॉलर अब करे तो करें क्या ? Video

Advertisement

बता दें कि  वरुण आरोन की गेंदबाजी को देखकर डेनिस लिली काफी प्रभावित भी हुए थे. पेस एकेडमी में आरोन की गेंदबाजी को निखारा गया था. यही नहीं ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में वरूण की गेंदबाजी ने सभी को प्रभावित किया था. इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने के कारण ही आरोन को भारतीय टीम में शामिल किया गया था. 

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में फेंकी थी 153 kmph की रफ्तार के साथ गेंद
वरूण आरोन ने साल 2010-22 की विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरने में सफल रहे थे. इस दौरान गुजरात के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 153 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी जिससे वो भारतीय चयनकर्ताओं के नजर में आ गए थे. 

Advertisement

2011 में मिला डेब्यू करने का मौका
तेज गेंदबाज वरूण को साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था. इसी साल वरूण को वनडे में भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला था. बता दें कि साल 2014 में अरूण को इंग्लैंड के दौरे पर भी ले जाया गया था. काफी कम समय में उनकी तेज गेंदबाजी को देखकर चयनकर्ताओं ने उन्हें सीनियर टीम में जगह दे दी थी. यही पर चयनकर्ताओं से गलती हो गई थी. 

Advertisement

चोट ने लगभग खत्म कर दिया करियर
अपने छोटे से करियर के दौरान  वरुण आरोन को काफी चोटे लगी जिसने उनके करियर पर विराम सा लगा दिया. चोटिल होने के कारण आरोन की तेज गेंदबाजी की तय धीरे-धीरे खोती रही. एक समय जो गेंदबाज तेज गेंदे से विरोधी बल्लेबाजों को डरा रहा था वह गेंदबाज अब बिल्कुल चौंकाने वाला नहीं रहा था. समय-समय पर चोटिल होने के कारण वरूण लगातार भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए और यही कारण रहा कि 2015 में आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद से वो टीम से बाहर हैं. 

फर्स्ट क्लास करियर में
वरूण आरोन ने अबतक अपने फर्स्ट क्वलास करियर में 167 विकेट लेने में सफल रहे हैं. टी-20 में उनके नाम 89 विकेट दर्ज है. वहीं, भारत के लिए आरोन ने 9 टेस्ट मैच में 18 विकेट लिए, वनडे में 11 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अब आरोन का इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म सा हो गया है. उनका टीम में आना मुश्किल है. 

उमरान के लिए बनानी होगी रणनीति
हाल के समय में उमरान मलिक को आयरलैंड के खिलाफ मौका दिया गया लेकिन वहां वो प्रभावित नहीं कर पाए, ऐसे में उन्हें टीम से फिर से बाहर कर दिया गया है. कई पूर्व दिग्गजों का मानना है कि उनके करियर को बड़ा बनाना है तो उनकी विशेष देखभाल होनी बहुत जरूरी है वरना जो हार आरोन का हुआ है वही हाल कहीं उमरान का न हो जाए. इसलिए उमरान के लिए अलग रणनीति बननी होगी और उन्हें बड़े मैचों के लिए तैयार करनी होगी. 
यह भी पढ़ें:

बल्लेबाज हसीब हमीद के साथ धोखा, गेंदबाज की 'मैजिक' गेंद पर बल्ला खड़ा कर हो गए बोल्ड- VIDEO

अजब-गजब ! बल्लेबाज हुआ बोल्ड लेकिन गेंद गई चौके के लिए, गेंदबाज चाह कर भी यकीन नहीं कर पा रहा- Video

इंजमाम-उल हक के भतीजे इमाम की हरकत से भड़के फैन्स, सिर्फ टावल पहने ड्रेसिंग रूम में दिखे- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: सरकार के लगातार एक्शन से घुटने टेकने लगा नक्सलवाद, विकास ने पकड़ी रफ्तार | Naxal
Topics mentioned in this article