Asia Cup Rising Stars: ओमान को हराकर सेमीफाइनल में भारत ने, वैभव ने किया निराश, SRH स्टार ने जड़ा अर्द्धशतक

India A Beat Oman A by 6 Wickets: इंडिया ए ने वर्जुअल नॉकआउट में ओमान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. वैभव सूर्यवंशी ने निराश किया, लेकिन हर्ष दुबे ने अर्द्धशतक जमाकर टीम को जीत दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India A vs Oman A: इंडिया ए ने ओमान ए को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंडिया ए ने दोहा के वेस्ट एंड पार्क क्रिकेट स्टेडियम में ओमान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
  • वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ शतक के बाद आज केवल बारह रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए.
  • हर्ष दुबे ने नाबाद अर्द्धशतक बनाते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की और महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India A Beat Oman A by 6 Wickets: दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया ए ने वर्जुअल नॉकआउट में ओमान को 6 विकेट हरा दिया और एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. मंगलवार को फैंस की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर थी.लेकिन उन्होंने निराश किया. यूएई के खिलाफ विस्फोटक शतक जमाने वाले वैभव 12 रन बना पाए. लेकिन पिछले सीजन सरनाइजर्स हैदराबाद के लिए खेले युवा स्टार हर्ष दुबे ने नाबाद अर्द्धशतक जड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की. भारत का सेमीफाइनल में किस टीम से सामना होगा, यह बुधवार को तय होगा.

ओमान से मिले 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने  उतरी भारत की शुरुआत खराब हुई थी. टीम ने 37 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज- प्रियांश आर्या (10) और वैभव सूर्यवंशी (12) के विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर नमन धीर और हर्ष दुबे ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हुई.

नमन धीर 30 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद हर्ष दुबे ने नेहार बढेरा के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की. हर्ष दुबे 44 गेंदों में सात चौके और एक छक्के के दम पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि कप्तान जितेश शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

दुबे का यह पहला टी20 अर्धशतक है. दुबे ने पारी की शुरुआत धीमी की थी. अपनी पहली 14 गेंदों पर उन्होंने 8 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी अगली 30 गेंदों में 45 रन बनाए. दुबे ने नौवें ओवर में श्रीवास्तव को पुल करके छक्का लगाया और अपना गियर बदला. हालांकि, उन्होंने स्वीप शॉट का प्रयोग अधिक किया, जो कारगर भी साबित हुआ.

इससे पहले, इंडिया ए ने टॉस जीतकर ओमना को पहले बल्लेबाजी का न्योति दिया. ओमान ने एक समय 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए थे और टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही थी. लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और टीम को 135 रनों पर रोक दिया. ओमान के लिए वसीम अली ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली. जबकि सलामी बल्लेबाज और कप्तान हम्माद मिर्ज़ा ने 32 रन बनाए. भारत के लिए सुयश शर्मा और गुरजापनीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए. 

भारत अब सेमीफाइनल में हांगकांग, अफगानिस्तान ए, श्रीलंका ए या बांग्लादेश ए में से किसी एक से मुकाबला करेगा. ग्रुप ए से अभी कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. अफगानिस्तान ए बुधवार को दोपहर में हांगकांग से भिड़ेगी. इससे पहले शाम को बांग्लादेश ए और श्रीलंका ए एक दूसरे से खेलेंगे. इन मैचों की विजेता टीम से तय होगा कि कौन सेमीफाइनल में पहुंचेगा. इस जीत के बाद भारत ए अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है. सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप ए के टॉपर से होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ हारते-हारते जीती पाकिस्तान, आखिरी ओवर में मिली जीत, बाबर आजम ने फिर किया निराश

यह भी पढ़ें: Temba Bavuma: गुवाहाटी में जीती अफ्रीकी टीम तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे बावुमा, 148 सालों के इतिहास में कोई कप्तान नहीं कर पाया है ऐसा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: मायके वाली टिप्पणी से आगबबूला Rohini Yadav ने किसे लगाया फोन, फिर क्या हुआ जानिए
Topics mentioned in this article