IND-W vs PAK-W: पाकिस्तानी गेंदबाज ने 'लेडी सहवाग' को लड्डू गेंद पर दिया चकमा, आउट होते ही उड़ गए होश, देखें Video

IND-W vs PAK-W: भारत और पाकिस्तान (India Pakistan World Cup Match) का मैच काफी रोमांचक होता है और हर फैन्स को इसका इंतजार रहता है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शेफाली वर्मा बिना रन बनाए आउट

IND-W vs PAK-W: भारत और पाकिस्तान (India Pakistan World Cup Match) का मैच काफी रोमांचक होता है और हर फैन्स को इसका इंतजार रहता है. चाहे वो महिला क्रिकेट (Women's World Cup) हो या फिर पुरूष क्रिकेट, जब कभी भी भारत और  पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ती है तो मैच का रोमांचक चरम पर रहता है. ऐसे में महिला वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम का मुकाबला एक दूसरे से हुआ है. भारत की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारत की ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) जिसे महिला क्रिकेट का वीरेंद्र सहवाग माना जाता है, उनको पाकिस्तान की गेंदबाज डायना बेग (Diana Baig)( ने अपनी लड्डू गेंद पर बोल्ड कर दिया. दरअसल डायना ने शेफाली को हवाई गेंद फेंककर ललचा दिया जिसके कारण भारतीय बैटर शेफाली शॉट खेलने के क्रम में गेंद की गति के साथ तालमेल नहीं बैठा पाईं और बोल्ड हो गई.

लेग-स्पिनर ने 'वॉर्न' के अंदाज में गेंद को पिच पर नचाकर बल्लेबाज को किया आउट, ICC ने किया सलाम- Video

आउट होने केबाद शेफाली के चेहरे के भाव को देखकर समझा जा सकता है कि वो कितनी दुखी हैं. शेफाली मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाईं. वहीं, गेंदबाज डायना बेग ने भारतीय बैटर को आउट कर झूमने लगीं, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. आईसीसी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डायना बेग ने स्टंप्स को चकनाचूर करते हुए पाकिस्तान की शानदार शुरुआत की'

Advertisement
Advertisement

बता  दें भारत की कप्तान मिताली राज ने एक और मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन तेंदुलकर अपने करियर में 6 बार 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप खेले हैं. वहीं., अब मिताली भी अपने करियर में 6 बार महिला वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी देने वाली भारतीय क्रिकेटर बन गईं हैं. 

Advertisement

जिस पत्रकार ने दी थी 'धमकी', वह आया सामने, Video में ऋद्धिमान साहा पर कुछ इस तरह से किया पलटवार

Advertisement

पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटीकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
FSSAI New Order: Online Food Delivery पर नया FSSAI नियम! जानें क्या है बदलाव