India vs ZIM: ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को चोटिल होने की वजह से भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली आगामी वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. अब सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. बता दें भारत औऱ जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होना है. भारत को 3 वनडे मैचों की सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलनी है.
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए पहले धवन को कप्तान बनाया गया था लेकिन बाद में केएल राहुल के फिट होने के बाद धवन को कप्तानी पद से हटाकर राहुल को कप्तानी दे दी गई. बीसीसीआई द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले को लेकर फैन्स ने खूब आलोचना की थी.
वहीं, दूसरी ओर जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ये सभी खिलाड़ी एशिया कप में एक बार फिर खेलते दिखेंगे. एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है.
3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद
* इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह
*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe