IND vs WI 3rd T20I: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 27 गेंद पर अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का चौथा अर्धशतक जमाया. सूर्यकुमार ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. बता दें कि जैसे ही सूर्यकुमार ने अपना अर्धशतक जमाया तो दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए दिखे, वहीं, डग आउट में बैठे रोहित (Rohit Sharma) की खुशी का ठिकाना न रहा और मुस्कुराते हुए नजर आए. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. दरअसल जब सूर्यकुमार ने अर्धशतक जमाया तो सभी खिलाड़ियों ने और कोच ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. जिसका जवाब सूर्यकुमार ने नमस्ते से किया. यादव के इस जेस्चर ने सभी फैन्स का भी दिल जीत लिया है. SKY सिर्फ छक्कों में डील करते हैं ! ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी में जड़े 7 छक्के, देखिए VIDEO
भारत ने सूर्यकुमार यादव की तेज अर्धशतकीय पारी की मदद से तीसरे और अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 184 रन बनाये. सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 गेंद में 7 छक्के और एक चौके से 65 रन की पारी खेली. वह पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए. उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में चार चौके और दो छक्के से नाबाद 35 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया. भारत ने अंतिम पांच ओवर में 86 रन जोड़े.
IND vs WI: ईशान किशन के हैरत भरे शॉट देखकर पोलार्ड की हालत हो गई पतली, दिया ऐसा रिएक्शन- Video
बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने ओपनिंग नहीं की थी बल्कि ऋतुराज और ईशान किशन ने ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी की, हालांकि ऋतुराज केवल 4 रन ही बना सके लेकिन दूसरी ओर ईशान ने 31 गेंद पर 34 रन की पारी खेलकर श्रेयस अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया.(भाषा के साथ)
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.