विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में जीत दर्ज करने और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद जहां चर्चे मैन ऑफ द मैच रवि बिश्नोई और सूर्यकुमार यादव सहित वेंकटेश अय्यर हैं, तो अब चर्चे पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर भी होने शुरू हो गए हैं. और इस चर्चा का सुर लगाया है रणजी ट्रॉफी में विराट के सीनियर रहे और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने. भारत ईडेन में बुधवार को पहले मुकाबले में छह विकेट से जीता था और कोहली इस मैच में 17 रन बनाकर ऐसे आउट हुए, जो उनके स्तर का तो नहीं था, यो जो आउट होना बहुत ही कम विराट के साथ देखा गया. चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इसी प्वाइंट पर कहा कि विराट ने एक बार फिर से रन नहीं बनाए. और जिस तरह वह आउट हो रहे हैं, वह विराट का अंदाज नहीं है. हम लोग विराट को लेकर बहुत ही कम बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सब इन दिनों विराट के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, जैसा कि पहले होता था. उन्हें सुर्खियां नहीं मिल रही हैं, जो मुझे आहत कर रहा है. और जिसे कोहली भी आहत हो रहे होंगे..
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy updates: रहाणे ने पहले ही दिन शतक जड़ बताया, दम अभी बाकी है
पूर्व ओपनर ने कहा कि एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान यह है कि उसका नाम किसी भी स्कोरकार्ड पर शानदार तरीके से लिखा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विराट की यह कहानी आज भी जारी है कि जब विराट 40 रन बनाकर भी आउट होते हैं, तो यह विफलता माना जाता है. वैसे सीरीज की शुरुआत से पहले विराट को नए कप्तान रोहित और बैटिंग कोच विक्रम राठौर का खासा समर्थन मिला था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी रोहित ने विराट की विफलता को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि अगर मीडिया बातें बनाना बंद कर देगा, तो अपने आप सब सही हो जाएगा.