IND vs USA: ICC के नियम ने यूएसए टीम को दिया गच्चा, अहम पड़ाव पर लगी 5 रन की पेनल्टी, यकीन करना हो गया था मुश्किल

IND vs USA, मैच में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी की थी और 110 रन बनाए थे. भारत की ओर से अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी पाई. अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC के नियम ने यूएसए टीम को दिया गच्चा

IND vs USA T20 World Cup 2024: यूएसए के खिलाफ मैच में भारत को 7 विकेट से जीत मिली. अमेरिका के खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ जमकर संघर्ष किया. खासकर जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो यूएसए के गेंदबाजों ने एक पल के लिए भारतीय फैन्स के होश उड़ा दिए थे. ऐसा इसिलए क्योंकि भारत के 2 विकेट केवल 10 रन पर गिर गए थे. पहले कोहली और रोहित सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. फिर 39 के स्कोर पर पंत भी आउट हो गए थे. यह एक ऐसा पल था जब  यूएसए की टीम मैच को पकड़ने में सफल हो गई थी लेकिन सूर्या और दुबे ने 72 रन की पार्टनरशिप कर भारत को मैच जीता दिया.जीत के साथ ही भारतीय टीम सुपर 8 मे ंपहुंचने में सफल हो गई है. 

वहीं, मैच के दौरान  यूएसए की टीम की तरफ से एक बड़ी गलती हुई जिसके कारण भारतीय टीम को पेनल्टी के रूप में 5 रन मिले, जिसने  यूएसए टीम की उम्मीद पर पानी फेर दिया. दरअसल, जब मैच में संघर्ष अपने चरम पर था, तभी  यूएसए टीम से गलती हो गई. हुआ ये कि ओवर खत्म होने के बाद दूसरा ओवर शुरू करने में  यूएसए टीम ने 60 सेकंड से ज्यादा का समय ले लिया. जिसके कारण भारत को पेनल्टी के रूप में 5 रन मिले. (Why Did USA Get 5 Runs Penalty)

बता दें कि आईसीसी के नियम के अनुसार अगर एक ओवर खत्‍म होने के बाद दूसरा ओवर डालने के बीच हर टीम को 60 सेकंड का वक्‍त दिया जाता है. अगर कोई टीम तीन बार ऐसा करने से चूक जाती है तो अंपायर उसपर पांच रन की पेनल्‍टी लगा सकता है. ऐसे में मैच के दौरान ऐसी ही घटना घटी जिसने यूएसए की उम्मीद को चकनाचूर कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब भारत को 30 गेंद पर 30 रन बनाने थे. लेकिन 5 रन मिलने से भारत के लिए रनों के अंतर में बदलाव आया. जब यह बात सामने आई तो यूएसए टीम के कप्तान आरोन जोन्स को यकीन ही नहीं हुआ, जोन्स अंपायर से इस बारे में बात करते नजर आए. लेकिन नियम के तहत यूएसए को अपनी गलती की सजा भुगतनी पड़ी. आखिर में भारत यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफल हो गया. (T20 World cup 2024).

Advertisement

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद पर 50 रन बनाए तो वहीं, शिवम दुबे ने 35 गेंद पर 31 रन की पारी खेली, दोनों की पारी ने मैच में अहम किरदार निभाया. 

Advertisement

वहीं, मैच में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी की थी और 110 रन बनाए थे. भारत की ओर से अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी पाई. अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Canada Relations: Sanjay Verma ने कहा- कनाडा में मुझे धमकाने की कोशिश की गई