मंगलवार को बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ जनवरी तीन से शुरू हो रही टी20 और फिर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तो एक बड़ा वर्ग उस ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक भी टीम न देखकर हैरान रह गया, जिसने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 104 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली थी, जिसने भारत को तीन विकेट से जिताने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी. पंत के दोनों ही टीम में न होने पर एक वर्ग साफ मान कर चल रहा है कि उन्हें ड्रॉप किया गया है. इसमें हर्ष भोगले जैसे पंडित भी शामिल हैं, जो साफ मानकर चल रहे हैं कि अब सफेद गेंद के फौरमेट में ईशान किशन और संजू सैमसन रेस में पंत से आगे हो गए हैं.
यह भारतीय बल्लेबाज वनडे में तिहरा शतक बनाएगा, सनी गावस्कर की भविष्यवाणी
ऐसा बाबर आजम के साथ पहली बार हुआ, पाकिस्तान इतिहास में सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने
लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ऋषभ पंत के घुटने में चोट है और वह अगले हफ्ते एनसीए में रिपोर्ट करेंगे. पंत अगले कुछ हफ्ते एनसीए में ही गुजारने जा रहे हैं. यहां ऋषभ कुछ स्ट्रेंदिंग सेशन से गुजरेंगे, जिससे उनका घुटना जल्द से जल्द दुरुस्त हो सके
लेकिन पंडितों की इस राय को अनदेखा नहीं किया जा सकता कि व्हाइट-बॉल में पंत के लिए मुश्किलें खड़ी हो चुकी हैं. पंत नवंबर में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के उप-कप्तान थे. ऐसे में अब पंत के टीम में न होने पर सोशल मीडिया पर इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर अलग-अलग बातें चल रही हैं.
हर्षा भोगले का साफ कहना है कि पंत रेस में पिछड़ गए हैं
फैंस हैरानी जता रहे हैं पंत के न होने पर
ये भी पढ़ें-
शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक
VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi