IND vs SL Asia Cup 2022 : श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने भरी हुंकार, ऐसा कहकर भारत को दी चुनौती

भारत को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो अपने आगे की दोनों मुकाबलों में श्रीलंका और अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Dasun Shanaka
नई दिल्ली:

Asia Cup 2022 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद अब भारत का मुकाबला आज (6 सितंबर) श्रीलंका होगा. दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने एक तरफ जहां भारतीय टीम की जमकर तारीफ़ की तो वहीं दूसरी और ये भी कह दिया कि पिछली बार की एशिया कप विजेता भारत इस पर अपने खिताब (एशिया कप 2018) को बचा रहा है. वहीं हमारी टीम के ऊपर अभी कोई दबाव नहीं है.

भारत को देंगे कड़ी चुनौती
शनाका ने संवाददाताओं से आगे ये भी कहा कि, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारतीय टीम से कौन आता है. उनके पास आईपीएल और दुनिया भर में खेलने का काफी अनुभव है, उनकी शारीरिक भाषा और मानसिकता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी देश को हराने की है. इसी तरह हम भी अच्छी तरह से तैयार हैं और भारतीय टीम को कड़ी चुनौती पेश करेंगे".
एशिया कप के सुपर -4 राउंड में चार टीमों भारत पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान ने जगह बनाई. यहां पर अब श्रीलंका और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान और भारत को हराते हुए अपने एक एक मुकाबले जीत लिए हैं. अब पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान और श्रीलंका टॉप में हैं. तो वहीं भारत और अफ़गानिस्तान अपने पहले-पहले मुकाबले में हार के बाद तीसरे और चौथे स्थान पर है. भारत को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो अपने आगे की दोनों मुकाबलों में श्रीलंका और अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा.

क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के माता-पिता से मिले सांसद राघव चड्ढा और कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान

"उस खिलाड़ी का नाम बताओ जिससे फोन करने की उम्मीद कर रहे थे" गावस्कर ने कोहली पूछा सीधा सवाल

Advertisement

BCCI के सभी मैचों के लिए आ गया नया Title Sponsor, सौरव गांगुली और जय शाह के बयान आए सामने

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर JPC की बैठक में हंगामा, 10 विपक्षी सांसद सस्पेंड | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article