IND vs SL 1st T20I: श्रीलंकाई खिलाड़ी ने इशान किशन का 'लड्डू कैच' छोड़ा, अपनी ही टीम का बना 'विलेन'- Video

IND vs SL: सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) (89) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 56) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने गुरूवार को यहां पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट पर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ईशान किशन का छोड़ा लड्डू कैच

IND vs SL: सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) 89 और श्रेयस अय्यर (नाबाद 56) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने गुरूवार को यहां पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट पर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत के लिये इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 44 रन का योगदान किया. श्रीलंका के लिये लाहिरू कुमारा और कप्तान दासुन शनाका ने एक एक विकेट चटकाये. बता दें कि ईशान जिस समय 43 रन पर थे तो जनिथ लियानागे  ने उनका लॉलीपोप कैच छोड़ दिया था. यह कैच छूटने के बाद किशन ने तूफानी पारी खेली और केवल 30 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफल हो गए थे. 

IND vs SL: ईशान किशन शतक से चूके, लेकिन तोड़ दिया ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

बता दें कि इशान का यह टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा शतक हैं. अपनी पारी में ईशान ने 56 गेंद का सामना किया जिसमें 10 चौके और 3 छक्के लगाए. ईशान की बल्लेाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया. आईपीएल ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदकर शामिल किया था. 

Advertisement

IND vs SL 1st T20I: रोहित शर्मा का धमाका, एक साथ तोड़ा कोहली और गप्टिल का रिकॉर्ड, बन गए नंबर वन

Advertisement

किशन ने 89 रन की तूफानी पारी खेलकर ऋषभ पंत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.  टी-20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत ने साल 2019 में बतौर विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में नाबाद 65 रन की पारी खेली थी. किशन ने 56 गेंद पर 89 रन की पारी खेली, जो अब भारतीय विकेटकीपर द्वारा खेली गई टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. 

Advertisement

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
भारत के Youth के लिए मौका ही मौका, 6 Point में समझिए | Khabron Ki Khabar