उमरान मलिक (Umran Malik) एक वो तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. फैंस उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उमरान ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 22 विकेट चटकाए थे और सीजन के टॉप पांच विकेट टेकर्स में रहे. इसी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs SA) के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मलिक के बारे में बुधवार को कहा कि समय के साथ वो अपनी आक्रामकता को कंट्रोल करना सीखेंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs SA : 1st T20 से पहले कप्तान ऋषभ पंत का दिखा विस्फोटक अंदाज, अब साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खैर नहीं- Video
पंत ने मैच के एक दिन पहले कहा, "वह हमारे लिए एक अद्भुत संभावना है. लेकिन समय के साथ, वह सीख जाएगा कि अपनी आक्रामकता, अपनी लाइन या लेंथ को कैसे नियंत्रित किया जाए. उन्होंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन मुझे लगता है कि आगे हम उन्हें और भी अच्छा करते देखेंगे. लेकिन मुझे लगता है कि इसमें समय लगने वाला है, इसलिए जब तक हम एक टीम के रूप में सोच रहे हैं, जो लोग पहले आए हैं, हम उन्हें पहले मौके देने की कोशिश करेंगे."
पंत को बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया. वो पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. केएल राहुल को दाहिने कमर की चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया है. आईपीएल विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान चुना गया है.
सिलेक्शन कमिटी ने केएल राहुल और कुलदीप यादव के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. ये दोनों क्रिकेटर अब NCA को रिपोर्ट करेंगे जहां मेडिकल टीम उनका आगे आकलन करेगी और इलाज के भविष्य के बारे में फैसला करेगी.
दीपक हुड्डा के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा, "अभी के लिए हमने एक टीम और मैनेजमेंट के रूप में चर्चा की है, कि हम लोगों को अधिक से अधिक अवसर देने का प्रयास करेंगे, केवल यही हम कर सकते हैं. जब आपके पास एक बड़ी टीम होती है, तो सभी को खेलने के लिए समान समय देना मुश्किल होता है."
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया की नजरें वर्ल्ड रिकॉर्ड पर, कप्तान Rishabh Pant पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
भारत की टी20 टीम: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें