- रांची में एमएस धोनी ने विराट कोहली को अपने घर डिनर के लिए बुलाया और फिर उन्हें होटल तक छोड़ा.
- ऋषभ पंत भी धोनी के घर आए लेकिन फैंस ने उन्हें गलती से रोहित शर्मा समझकर पुकारा.
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने धोनी विराट और पंत की डिनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है.
पिछले करीब 12-14 घंटों से माही के शहर रांची में पूर्व कप्तान एमएस धोनी संग पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एमएस धोनी विराट को अपने घर ले जाते और फिर उन्हें वापस छोड़ते नज़र आते हैं. एक और वीडियो ऐसा भी है जिसमें गुवाहाटी टेस्ट में कप्तानी कर चुके ऋषभ पंत धोनी के घर आ रहे हैं. लेकिन फ़ैन्स उन्हें रोहित समझकर उनका नाम पुकार रहे हैं.
AI हो या हक़ीकत, इस तस्वीर की बात अलग
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच 30 नवंबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज़ के पहले मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन तीनों धुरंधरों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. सीधे-साधे खाने पर ये तीनों दिग्गज एकदम रिलैक्स्ड मूड में डिनर करते नज़र आ रहे हैं. कोई टेंशन नहीं है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसे 'X' पर साझा कर लिखा है कि हेटर्स इसे AI की तस्वीर कहेंगे.
पूर्व भारतीय कप्तान ने रांची वनडे से पहले अपने घर में विराट कोहली और ऋषभ पंत को डिनर का न्योता दिया. विराट को होटल से अपनी गाड़ी में लेकर आए. और फिर पंत ने भी इस डिनकर की रौनक बढ़ा दी. पहला वनडे रविवार यानी 30 नवंबर 2025 को जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स पर खेला जाएगा।
विराट और पंत इसलिए करते हैं माही का सम्मान
टीम इंडिया के मैचों में अब फ़ैन्स और एक्सपर्ट्स रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को ROKO कहकर बुलाते हैं. तो, विराट और माही की जोड़ी को 'माहीराट' कहकर बुला रहे हैं. विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था,"मैंने जब टेस्ट कप्तानी छोड़ी,तब मैं जिनके साथ खेल चुका हूं उनमें से सिर्फ़ एक शख्स ने मुझे मैसेज भेजा- और वो हैं एमएस धोनी." ज़ाहिर है विराट भी धोनी का उतना ही सम्मान करते हैं.
ऋषभ पंत भी कई बार कह चुके हैं कि उनकी तुलना धोनी से नहीं की जानी चाहिए. पंत का मानना है कि धोनी का लंबा करियर और उनकी कामयाबी बेमिसाल है. किसी की उनसे तुलना तभी हो सकती है जब कोई खिलाड़ी उतना ही अनुभव और कामयाबी हासिल कर ले.
वनडे में जीत से लौटेगा मनोबल
टेस्ट टीम में बेशक टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी हो. लेकिन वाइट बॉल क्रिकेट में ROKO की वापसी के साथ टीम के प्रदर्शन की वजह से भारतीय फ़ैस रांची में बड़े धमाके की उम्मीद कर रहे हैं. ROKO ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार वापसी कर टीम इंडिया के फ़ैन्स का दिल जीत लिया था. टीम इंडिया के फ़ैन्स अब और हार बर्दाश्त नहीं कर सकते. रांची में दक्षिण अफ़्रीकी जैसी मज़बूत टीम के ख़िलाफ़ जीत फैन्स के लिए मलहम का काम कर सकती है.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, नीतिश कुमार रेड्डी, रुतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, और ध्रुव जुरैल.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: गौतम गंभीर हाय हाय... गुवाहाटी टेस्ट हारने पर मैदान पर ही कोच के खिलाफ फूटा फैंस का गुस्सा
यह भी पढ़ें: WPL Auction 2026 Highlights: दीप्ति शर्मा पर लगी सबसे बड़ी बोली, एमेलिया सबसे महंगी विदेशी, एलिसा हीली अनसोल्ड














