क्या उमरान मलिक ने फेंकी दुनिया की सबसे तेज गेंद? जानें- क्या है इसकी सच्चाई?

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधिकारिक तौर से 100 मील प्रति घंटा की रफ्तार को पार करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. अख्तर ने नाम दूनिया की टॉप पांच सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
उमरान मलिक ने तोड़ दिया शोएब अख्तर का रिकॉर्ड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उमरान मलिक की तस्वीर हो रही है वायरल
  • बीसीसीआई ने नहीं दी ऐसी कोई सूचना
  • शोएब अख्तर के नाम हैं सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 में अपनी तेज गेंदबाजी से सनसनी फैलाने वाले भारत के युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर सोशल मीडिया पर आजकल एक बड़ा दावा किया जा रहा है.  सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर मलिक ने शोएब अख्तर के दुनिया की सबसे तेज गेंद (Fastest ball in Cricket) फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

इस तरह की बातें की जा रही हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले मैच (IND vs SA) के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया के दूसरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान उमरान ने 163.7 किमी प्रति घंटा की रफतार से गेंद फेंकी है, जो की पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज (Shoaib Akhtar) के रिकॉर्ड से ज्यादा है. उनकी कुछ फोटो बॉलिंग मशीन पर अंकित 163.7 kph के साथ सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही है. 

यह भी पढ़ें : India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये पांच भारतीय हो सकते हैं 'तुरुप का इक्का'

क्या है सच्चाई ?

कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को छोड़कर इस बात की कहीं कोई पुख्ता जानकारी नहीं है तो ये कहा जा सकता है कि इस खबर को सोशल मीडिया पर तैयार किया गया है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.3 kph की रफतार के गेंद फेंक कर रिकॉर्ड बनाया था. अख्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधिकारिक तौर से 100 मील प्रति घंटा की रफ्तार को पार करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. अख्तर ने नाम दूनिया की टॉप पांच सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड दर्ज है.

आईपीएल 2022 के दौरान मलिक कई बार 150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफतार वाली गेंद फेंक कर अख्तर के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे. 22 वर्षीय खिलाड़ी के नाम 157 किमी प्रति घंटा के साथ इस टी20 टूर्नामेंट के इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद दर्ज है. उमरान ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 22 विकेट लिए थे और टॉप पांच विकेट लेने वाले प्लेयर्स में शामिल रहे थे. 

Advertisement

इस सीजन उनके प्रभावी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरु होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. हालांकि अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल का भी नाम स्क्वाड में होने से प्लेइंग XI में जगह मिलना उनके लिए मुश्किल हो सकता है. 

यह भी पढ़ें : 'सबको पीछे छोड़ा..', BCCI के पूर्व सेलेक्टर ने Joe Root को कोहली, विलियमसन और स्टीव स्मिथ से आगे बताया

Advertisement

दिल्ली में होने वाले टी20 से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उमरान मलिक को लेकर कहा, "उमरान मलिक के पास रफ़्तार है और वो हर सेशन के साथ सुधार कर रहे हैं. उन्हें अभी काफ़ी कुछ सीखना है. हनारे पास बड़ी टीम है. हमें वास्तविकता में रहना होगा." 

भारतीय टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक. 

Advertisement
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
Prajwal Revanna को रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा और 5 लाख रुपये का जुर्माना | Breaking News
Topics mentioned in this article