IND vs SA T20I Series: "वह केवल टी20 ही..." तिलक वर्मा के तूफानी शतक पर फिदा हुए सूर्यकुमार यादव ने कही बड़ी बात

Suryakumar Yadav on Tilak Varma: सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार दो शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसे उन्होंने अच्छी तरह से निभाया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Suryakumar Yadav: तिलक वर्मा के तूफानी शतक पर फिदा हुए सूर्यकुमार यादव ने कही बड़ी बात

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार दो शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस युवा बल्लेबाज को जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसे उन्होंने अच्छी तरह से निभाया. भारत ने चौथे और अंतिम मैच में 135 रन की बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज 3-1 से अपने नाम की. विराट कोहली खेल के इस छोटे प्रारूप में लंबे समय तक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहे लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने हाल के दिनों में इस नंबर पर कुछ अन्य बल्लेबाजों को आजमाया. टी20 विश्व कप के दौरान ऋषभ पंत को इस नंबर पर भेजा गया लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली.

सूर्यकुमार ने भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की है लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो मैच में तिलक को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला किया और इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने इसका पूरा फायदा उठाया. सूर्यकुमार ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,"मेरे दिमाग में यह बात घूम रही थी कि एक खिलाड़ी ने लंबे समय तक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और शानदार सफलताएं हासिल की."

उन्होंने कहा,"इसलिए यह एक युवा बल्लेबाज के लिए शानदार मौका था और उसने इसका पूरा फायदा उठाया. हम दोनों ने इस पर बात की और उसने जिम्मेदारी संभाली. वह बोलते ही तैयार हो गया. उसने यहां जिस तरह से बल्लेबाजी की वह अद्भुत था. उम्मीद है कि वह केवल टी20 ही नहीं बल्कि सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा."

Advertisement

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 283 रन बनाए. उसकी तरफ से तिलक ने 47 गेंद पर नाबाद 120 रन बनाए जबकि संजू सैमसन 56 गेंद पर 109 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 210 रन की अटूट साझेदारी की. सूर्य कुमार ने कहा,"हमने टी20 विश्व कप जीतने से पहले कुछ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. हमने इस पर बात की थी कि आगे बढ़ने के लिए हमें किस तरह की क्रिकेट खेलनी होगी."

Advertisement

उन्होंने कहा,"आईपीएल में हम अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हैं लेकिन जब हम भारत की तरफ से खेलते हैं तो उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहते हैं जैसा हम अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए करते हैं. हम उसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं. टी20 विश्व कप के बाद हम उन्हीं चीजों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़े."

Advertisement

सैमसन ने भी सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया और जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की वापसी पर टीम का संयोजन कैसा होगा तो उन्होंने कहा,"मैं अभी इतने आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं वर्तमान में जीना पसंद करता हूं क्योंकि यह जीत हमारे लिए विशेष है. जब वे वापसी करेंगे तो हम आराम से बैठकर इस पर चर्चा करेंगे."

Advertisement

रिंकू सिंह इस सीरीज में नहीं चल पाए और उन्होंने तीन पारियों में केवल 28 रन बनाए लेकिन भारतीय कप्तान ने उनका पूरा बचाव किया. सूर्य कुमार ने कहा,"यहां तक कि मैं भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. जब आप टीम खेल-खेलते हैं और आपके पास आठ बल्लेबाज हों तो फिर प्रत्येक बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है." इस बीच तिलक वर्मा ने कहा,"मैं अभी अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता. यह अविश्वसनीय है. लगातार दो शतक लगाना और वह भी दक्षिण अफ्रीका में, मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी."

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज, मैच में टूटे एक से एक रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: IND vs SA: "कोई सही या गलत तरीका नहीं..." दक्षिण अफ्रीकी कोच ने भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद कही चौंकाने वाली बात

Featured Video Of The Day
Medanta Hospital: Ventilator पर थी Air Hostess, मेदांता स्टाफ पर यौन शोषण का आरोप | Do Dooni Chaar