X@BCCI
                            
            
                            BGT 2024: सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
                            
            
                            भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होना है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
                            
            
                            भारत अगर यह सीरीज 4-0 से जीतेगा तो फाइनल में पहुंचेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया 3-2 से जीतने के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की प्रवल दावेदार होगी.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            टीम इंडिया
                            
            
                            भारत ने बीते दो बार से ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराकर इतिहास रचा है. ऐसे में भारत की नजरें जीत की हैट्रिक पर होगी. तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया 10 सालों का सूखा खत्म करना चाहेगा.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            वीरेंद्र सहवाग
                            
            
                            बात अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें को टॉप-10 की लिस्ट में 6 भारतीय बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में 10वें स्थान पर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            स्टीव स्मिथ
                            
            
                            सहवाग ने 22 मैचों की 43 पारियों में 1738 रन बनाए हैं. लिस्ट में 9वें स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने 18 मैचों की 35 पारियों में 65.06 की औसत से 1887 रन बनाए हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            मैथ्यू हेडन
                            
            
                            पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 18 मैचों की 35 पारियों में 59.00 की औसत से 1888 रन बनाए हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            विराट कोहली
                            
            
                            विराट कोहली इस लिस्ट में सातवें पायदान पर हैं, जिन्होंने 24 मैचों की 42 पारियों में 48.26 की औसत से 1979 रन बनाए हैं. विराट इस सीरीज के दौरान कई दिग्गजों को इस लिस्ट में पछाड़ सकते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            चेतेश्वर पुजारा
                            
            
                            विराट कोहली से ऊपर लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा (24 मैचों की 43 पारियों में 2033 रन), माइकल क्लार्क (22 मैचों की 40 पारियों में 2049 रन), राहुल द्रविड़ (32 मैचों की 60 पारियों में 2143 रन) हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            वीवीएस लक्ष्मण
                            
            
                            वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 29 मैचों की 54 पारियों में 2434 रन बनाए हैं. जबकि रिकी पोंटिंग 29 मैचों में 2555 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            सचिन तेंदुलकर
                            
            
                            सचिन तेंदुलकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 34 मैचों की 65 पारियों में 56.24 की औसत से 3262 रन बनाए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें