IND vs SA: दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के हीरो Heinrich Klaasen को उम्मीद, बाराबती की पारी करियर लंबा खींचेगी

क्विंटन डिकॉक की कलाई में चोट लगने की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को दूसरे टी20 में मौका दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हेनरिक क्लासेन ने खेली शानदार पारी
हेनरिक क्लासेन ने खेली शानदार पारी
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को उम्मीद है कि दूसरे टी20 में भारत के खिलाफ मैच विजेता पारी खेलने से उन्हें अपना अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा खींचने में मदद मिलेगी. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद बाहर किए गए क्लासेन को इसके बाद वनडे टीम में भी जगह नहीं मिली और उन्हें केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों से भी बाहर कर दिया गया था. रविवार को खेल (IND vs SA) से पहले क्विंटन डिकॉक की कलाई में चोट लगने से उन्हें मौका मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाकर 46 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली और कटक के बाराबती स्टेडियम में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 

यह भी पढ़ें : IND vs SA: अक्षर पटेल को DK से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला फैंस को नहीं आया रास, ऋषभ पंत को बनाया निशाना 

क्लासेन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था. मैंने सकारात्मक रहकर अपना नैसर्गिक खेल खेलने का फैसला किया. मेरी यह रणनीति कारगर साबित हुई."

उन्होंने कहा, "यह ईश्वर का आशीर्वाद है कि मैंने अपने करियर के ऐसे मोड़ पर यह पारी खेली. इसलिए उम्मीद है कि यह मेरे करियर को थोड़ा और लंबा खींच देगी."

 दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को हेनरिक क्लासेन की कमाल की अर्धशतकीय पारी से दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की. 

भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका की कसी गेंदबाजी के खिलाफ खेलने में काफी दिक्कत हुई जिससे टीम बाराबती की मुश्किल पिच पर छह विकेट विकेट पर 148 रन ही बना सकी. 

यह भी पढ़ें : कप्तान रोहित शर्मा के बिना इस साल एक भी मैच नहीं जीता भारत, SA ने हर मैच में हराया, जानिए आंकड़े 

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने क्लासेन (46 गेंद, सात चौके, पांच छक्के) के अर्धशतक और कप्तान तेम्बा बावुमा (35 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन और फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर (नाबाद 20 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी से 18.2 ओवर में 149 रन बनाकर जीत हासिल की.

पहले दोनों मैच गंवाने के बाद अब करो या मरो की स्थिति में पहुंची भारतीय टीम मंगलवार को विशाखापट्टनम में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सीरीज जीवंत रखने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी. 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार
Topics mentioned in this article