IND vs SA: "कोई नहीं जानता कि मैं किस दर्द से पिछले दिनों गुजरा", हार्दिक ने बयां की दिल की बात, video

IND vs SA 2nd T20I: पांड्या ने कहा, ‘टूर्नामेंट तक पहुंचने तक आप जो भी श्रृंखला या मैच खेलते हो, वह महत्वपूर्ण है. इसलिए मेरे लिये विश्व कप लक्ष्य है, यह लय में आने के लिये सही मंच है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
IND vs SA 2nd T20I: हार्दिक के खेल में पहले से ज्याादा जिम्मेदारी का भाव समाहित हुआ है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पिछले दिनों आईपीएल से हार्दिक का कद हुआ ऊंचा
  • कप्तानी और बल्ले दोनों से दिखाया दम
  • फिलहाल टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं हार्दिक
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कटक:

भारतीय टीम में वापसी करने से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की दिनचर्या काफी अनुशासन भरी रही जिसमें वह रात को साढ़े नौ बजे सो जाते और सुबह पांच बजे उठते जिससे उन्हें खुद के और अन्य चीजों के खिलाफ जंग जीतने में मदद मिली. इस स्टार ऑलराउंडर ने चार महीनों तक कड़ाई से इस ‘टाइम टेबल'का पालन किया,  जिसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस की अगुवाई कर टीम को पदार्पण में ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) खिताब दिलाने का कमाल कर दिखाया, जिसकी बदौलत उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा पोस्ट किये गये एक वीडियो में पांड्या ने आईपीएल 2022 की जीत और इसके बाद मिलने वाले पुरस्कारों के बारे में बात की.

यह भी पढ़ें: जुलाई में होगा लंका प्रीमियर का आयोजन, टूर्नामेंट से जुड़ी 4 अहम बातें जानें

उन्होंने कहा, ‘मैं खुश था. यह काफी कुछ खुद के और काफी अन्य चीजों के खिलाफ जंग जीतने के बारे में था. आईपीएल जीतना और यहां तक कि प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई करना भी मेरे लिये बड़ी चीज थी क्योंकि काफी लोगों को हम पर संदेह था." उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में ही काफी लोगों ने हमारी काबिलियत पर संदेह किया था. काफी लोगों ने काफी सवाल भी उठाये थे. मेरी वापसी से पहले ही काफी सारी चीजें कही गयी थीं.'

इस 29 साल के ऑलराउंडर ने कहा कि वह जब टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम से बाहर थे तो लगातार चार महीनों तक सुबह पांच बजे उठ जाते और रात को साढ़े नौ बजे तक बिस्तर में होते. उन्होंने कहा, ‘यह उन्हें जवाब देने के लिए कभी नहीं था. मैंने जो प्रक्रिया अपनायी, मुझे उस पर फक्र है. कोई नहीं जानता कि जब मैं बाहर था, तो उन छह महीनों में मैं किस दौर से गुजरा. मैं सुबह पांच बजे उठ जाता ताकि मैं ट्रेनिंग कर सकूं. चार महीनों तक मैं रात में साढ़े नौ बजे तक सो जाता, इसलिये काफी बलिदान किए.' हार्दिक ने कहा, ‘यह एक जंग थी, जो मैंने आईपीएल से पहले लड़ी थी. मैंने हमेशा अपनी जिंदगी में कड़ी मेहनत की है और इससे हमेशा मुझे वही नतीजे मिले हैं, जो मैं चाहता था.'

यह भी पढ़ें:  कार्तिक को पहले मैच में इलेवन से बाहर रखना चाहिए था, गंभीर का हैरानी भरा बयान

उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही श्रृंखला आगामी टी20 विश्व कप के लिए लय में आने के लिये आदर्श मंच है. पांड्या ने कहा, ‘टूर्नामेंट तक पहुंचने तक आप जो भी श्रृंखला या मैच खेलते हो, वह महत्वपूर्ण है. इसलिए मेरे लिये विश्व कप लक्ष्य है, यह लय में आने के लिये सही मंच है. लय में रहना हमेशा काफी महत्वपूर्ण होता है.' हार्दिक ने कहा, ‘मेरी भूमिका यहां बदल जायेगी, मैं कप्तान नहीं हूं, मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं खेलूंगा. यह फिर उसी हार्दिक की वापसी होगी जिसके लिये मैं जाना जाता हूं.'

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
Online Gaming Bill 2025 का असर, Team India की Jersey पर अब नहीं दिखेगा 'DREAM 11'