IND vs SA: नेट सेशन में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने जमकर बहाया पसीना, पहले टी20 में क्या मिलेगा मौका?

टीम में वापसी करने वाले 36 साल के दिनेश कार्तिक ने थ्रोडाउन विशेषज्ञों के साथ 'लैप स्कूप' और 'रिवर्स स्कूप' शॉट का अभ्यास किया. हालांकि टीम के उपकप्तान पंत की मौजूदगी में अंतिम एकादश में उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने टीम इंडिया के साथ अभ्यास किया
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs SA) से पहले भारत के शुरुआती अभ्यास सत्र के दौरान उमरान मलिक (Umran Malik) ने देर तक गेंदबाजी की लेकिन इस दौरान उनके साथी गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने यॉर्कर कौशल से अधिक प्रभावित किया. हालांकि इन दोनों युवा खिलाड़ियों को भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान की मौजूदगी के कारण टीम में जगह मिलने का इंतजार करना पड़ सकता है. भारतीय टीम ने कोच राहुल द्रविड़ और पारस महाम्ब्रे की देखरेख में शाम के सत्र में जमकर पसीना बहाया. इस सत्र के दौरान उमरान की तेज गेंदों पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने करारे शॉट लगाए.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: ऋषभ पंत ने बताई विकेटकीपर-बल्लेबाज बनने की कहानी, पिता ने निभाया था अहम रोल

युवा अर्शदीप ने पहले शॉट गेंदें डाली लेकिन बाद में गेंदबाजी कोच महाम्ब्रे की देखरेख में अपने यॉर्कर को और सटीक करने का अभ्यास किया. महाम्ब्रे ने बीच की विकेट के सामने क्रीज पर ग्लव्स और वाइड लाइन के सामने एक बोतल रख दी और अर्शदीप को अलग-अलग गेंदें पर इन दोनों को निशाना बनाना था. 

Advertisement

अर्शदीप गेंद डालने के बाद कोच से पूछ रहे थे, 'ठीक है?' जिस पर महाम्ब्रे ने उनसे गेंद की दिशा की जगह लंबाई पर ध्यान देने की सलाह दी. गर्मी की परिस्थितियों में आम तौर पर तेज गेंदबाज ज्यादा देर तक अभ्यास नहीं करते है लेकिन अर्शदीप और उमरान ने अधिक समय तक अभ्यास किया. 

Advertisement

सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई भुवनेश्वर करेंगे जिन्होंने मुश्किल से 15 मिनट की गेंदबाजी की. इस दौरान हर्षल पटेल, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने टीम सेशन के दौरान आराम किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'फिलहाल मेरा ध्यान Shoaib Akhtar के रिकॉर्ड पर नहीं..', आईपीएल सनसनी Umran Malik ने बताया अपना गेम प्लान

Advertisement

आमतौर पर मैच से पहले अधिक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को टीम में मौका नहीं मिलता है. टीम में वापसी करने वाले 36 साल के दिनेश कार्तिक ने थ्रोडाउन विशेषज्ञों के साथ 'लैप स्कूप' और 'रिवर्स स्कूप' शॉट का अभ्यास किया. हालांकि टीम के उपकप्तान पंत की मौजूदगी में अंतिम एकादश में उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा. 

डीडीसीए के मैदान कर्मियों ने कहा कि रात आठ बजे के बाद मैदान में ओस होगी लेकिन भारतीय टीम ने गीली गेंद से अभ्यास नहीं किया. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: सऊदी अरब ने की आतंकवाद की निंदा | India Pakistan Ceasefire Updates
Topics mentioned in this article