SA vs IND1st test: भारत के नए दिवार चेतेश्वर पुजारा की मजबूती खत्म होते दिख रही है. सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) गोल्डन डक का शिकार हुए. दरअसल भारतीय पारी के 41वें ओवर में लुंगी एंगिडी ने पुजारा को कीगन पीटरसन द्वारा शॉर्ट लेग पर कैच कर लिए गए. पुजारा से ठीक एक गेंद पहले मयंक अग्रवाल भी आउट हुए थे. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में यह 11वीं बार है जब पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. यह दूसरी बार है जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में पुजारा गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. इससे पहले 2017-18 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर पुजारा बिना गेंद खेले पवेलियन लौटे थे. उस दौरन भी गेंदबाज नगीदी ही थी और मैदान सेंचुरियन का था. हालांकि 2018 में पुजारा रन आउट हुए थे.
SA vs IND: क्विंटन डिकॉक ने छोड़ा लड्डू कैच, गेंदबाज ने सिर पकड़ लिया, देखें Video
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कर्टनी वॉल्श के नाम है. वॉल्श 43 बार टेस्ट में बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं. भारत की बात करें तो इशांत शर्मा टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. इशांत ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 34 मौकों पर 0 पर आउट हुए हैं.
टेस्ट में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने पुजारा
टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यह 11वीं बार पुजारा नंबर 3 पर खेलते हुए 0 पर आउट हुए हैं. इससे पहले ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम था. नंबर 3 पर वेंगसरकर 9 बार 0 पर आउट हुए हैं. वैसे ओवरऑल दिलीप वेंगसरकर 15 दफा 0 पर आउट हुए हुए हैं. राहुल द्रविड़ की बात करें तो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वो 7 बार 0 पर आउट हुए हैं.
पुजारा का फॉर्म खराब
चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म बेहद ही खराब रहा है. पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था. साल 2021 में पुजारा ने 14 टेस्ट मैचों में केवल 686 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है.
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.