IND vs SA, 5th T20: निर्णायक मैच के लिए दोनों टीमों के Probable XI, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

बेंगलुरु में होने वाले मैच में भी भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी. इसका मतलब अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को प्लेइंग XI में आने के लिए और इंतजार करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5th T20 बेंगलुरु में खेला जाएगा
नई दिल्ली:

भारत और साउथ अफ्रीका ने जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA Series) के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. दोनों ही टीमों ने बराबरी का प्रदर्शन दिखाते हुए एक-दूसरे को तगड़ी टक्कर दी है. सीरीज में दोनों टीम फिलहाल 2-2 जीत के साथ एक लेवल पर हैं मगर सीरीज जीतने के लिए उन्हें रविवार को बेंगलुरु में होने वाले पांचवे टी20 (IND vs SA, 5th T20I) में आखिरी जोर लगाना होगा. भारतीय टीम (Team India) ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को 82 रन से करारी शिकस्त दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 169 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें दिनेश कार्तिक (55 रन) और हार्दिक पांड्या (46 रन) ने बड़ा योगदान दिया. टारगेट का पीछा करने आई प्रोटीज टीम सिर्फ 87 रन ही बना सकी और 16.5 ओवर में ऑल आउट हो गई. भारत के लिए आवेश खान ने चार विकेट चटकाए और कार्तिक को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

आगामी मैच में दोनों टीम के कप्तान यानी ऋषभ पंत और टेम्बा बवुमा के लिए जीत बहुत जरुरी होगी ताकि ये सीरीज वो अपने नाम कर सके. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवा टी20 मैच रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

 टीम में बदलाव :

दूसरे कोचों से विपरीत भारतीय कोच राहुल द्रविड़ निरंतरता में विश्वास रखते हैं और लगातार प्लेयर्स का समर्थन करते हैं. द्रविड़ को इसके परिणाम भी मिले हैं. आवेश खान, युजवेंद्र चहल, रुतुराज गायकवाड़ और हर्षल पटेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन कर भारत को सीरीज बराबर करने में मदद की है. लेकिन इसका मतलब अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को प्लेइंग XI में आने के लिए और इंतजार करना होगा. 

Advertisement

बेंगलुरु में होने वाले मैच में भी भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी. भले ही रुतुराज गायकवाड़ के लिए ये सफर उतार चढ़ाव भरा रहा है. 

Advertisement

* 'पंत के लिए अब टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

FIH Pro League: भारतीय महिला टीम ने किया बड़ा उलटफेर, अर्जेंटीना को शूटआउट में हराया 

FIH Pro League: नीदरलैंड को बराबरी पर रोकने के बाद शूटआउट में हारा भारत, फाइनल की राह हुई मुश्किल 

Advertisement

मौसम का हाल : 

मैच के दिन का तापमान 23 डिग्री के करीब होने का अनुमान है, जिसमें 84% नमी और 14 किमी प्रति घंटा की गति से हवा बहेगी. साथ ही बारीश के 68% संभावना भी है. 

Advertisement

पिच रिपोर्ट :

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट माना जाता है और दोनों ही पारियों में ये बल्लेबाजों के लिए काम करेगा. गेंदबाजी में पेसर्स को शुरुआत में कुछ मदद जरूर मिल सकती है और मिडिल ओवरों में स्पिनर को फायदा होगा. 

पांचवें मैच के लिए दोनों टीमों के संभावित XI :

भारत: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट, 8 लोग घायल, 3 की हालत गम्भीर
Topics mentioned in this article