जब लग रहा था कि पिछले दो मैचों में नाकाम रहने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में ड्ररप कर दिया जाएगा, तब तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने न सिर्फ बेहतरीन अर्द्धशतक जड़ा, बल्कि वह मेगा रिकॉर्ड से बाल-बाल चूक गए! लेकिन गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की इस पारी ने सोशल मीडिया को गदगद कर दिया और दिखाया कि अगर दिलीप वेंगसरकर जैसा खिलाड़ी उनका समर्थन करता है, तो बिल्कुल सही करता है. गायकवाड़ ने 30 गेंदों पर पचासा जड़ा और आखिर में वह 35 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों से 57 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनकी पारी की यूएसपी वह मेगा रिकॉर्ड रहा, जिससे वह बाल-बाल चूक गए.
बात करें मेगा रिकॉर्ड की, तो इस बनाने का मौका ऋतुराज गायकवाड़ को पारी के पांचवें ही ओवर में मिला, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी स्टार पेसर नॉर्किया के फेंके ओवर में लगातार पांच चौके जोड़े. अगर वह आखिरी गेंद पर भी चौका जड़ देते तो मेगा रिकॉर्ड क्लब में शामिल हो जाते, जिसे क्रिकेट इतिहास में चुनिंदा बल्लेबाज ही बना सके हैं.
बता दें कि क्रिकेट इतिहास (वनडे और टेस्ट दोनों में मिलाकर) में भारत के संदीप पाटिल, विंडीज के क्रिस गेल और रामनरेश सरवन और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस कारनामे को अंजाम दिया है. अगर ऋतुराज गायकवाड़ आखिरी गेंद पर भी चौका लगा देते, तो वह मेगा रिकॉर्ड बनाने वाले इतिहास के सिर्फ छठे बल्लेबाज होते, लेकिन ऐसा हो न सका. और इसका खासा मलाल गायकवाड़ के फैंस को भी होगा, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उनको जमकर सराहा है.
इरफान भी भी पीठ थपथपायी गायकवाड़ की
कई मखमली शॉट उनके बल्ले से निकले
यह भी पढ़ें:
* " जो रूट तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड या नहीं, गावस्कर ने बताया
* " IPL Media Rights को लेकर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट तो ललित मोदी का रिएक्शन हुआ वायरल
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
widgets.js" charset="utf-8">