टीम पंत जब मंगलवार को मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 सीरीज के तीसरे और बहुत ही अहम मुकाबले में मंगलवार को विशाखापट्टनम में मैदान पर उतरेगी, तो भारतीय विकेटकीपर एक बार फिर से न केवल आलोचकों के निशाने पर होंगे, बल्कि यह एक ऐसी स्थिति हो चली है, जो सेलेक्टरों को भी एक अलग नजरिए से सोचने पर मजबूर कर सकती है. शुरुआती मैच में पंत ने बल्लेबाजी में दिखाया था कि कप्तानी से उनकी बैटिंग पर तो कोई असर नहीं है, लेकिन दूसरे मुकाबले में ऋषभ (Rishabh Pant) अपनी बल्लेबाजी और खराब कप्तानी को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: एंडरसन ने खींची रिकॉर्ड बुक में मोटी लकीर, 145 साल के इतिहास में कारनामा करने वाले पहले पेसर बने
एक बड़े वर्ग का मानना है कि अगर भारत सीरीज में 2-0 से पिछड़ गया है, तो उसके पीछे ऋषभ पंत सबसे बड़ी वजह रहे. और यही वजह रही कि इन दोनों हारों के बाद पंत आलोचकों के निशाने पर आ गए. फैंस ने जो उन्हें खरी खोटी सुनाने का सिलसिला जो शुरू किया, वह अभी थमा नहीं है.
यह देखिए
यहां देख लो तुलना किससे शुरू हो गयी है
यह देखिए...आंकड़ों के साथ सवाल पूछे जा रहे हैं
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने किया पूर्व क्रिकेटरों, अंपायरों की मासिक पेंशन में इजाफा, इस तारीख से मिलेगी बढ़ी हुई रकम
इस तरह के डॉयलाग बोले जा रहे हैं
संजू सैमसन के समर्थक खुलकर मैदान में आ गए हैं
पंत ने सुधार नहीं किया, तो ऐसी मांग बढ़ती ही जाएगी
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें