SA vs IND: सिराज दूसरे दिन गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं, अश्विन ने दिया UPDATE

South Africa vs India, 2nd Test Day 2: दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी जिसके कारण उन्होंने साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान महज 3.5 ओवर की गेंदबाजी की

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सिराज को लेकर अश्विन ने दिया अपडेट

South Africa vs India, 2nd Test Day 2: दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी जिसके कारण उन्होंने साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान महज 3.5 ओवर की गेंदबाजी की थी. सिराज के गेंदबाज न कर पाने के कारण शार्दुल ठाकुर को उनका ओवर पूरा करना पड़ा था. अब जब सिराज चोटिल हुए तो फैन्स के मन में यह सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या दूसरे दिन भारत का यह गेंदबाज गेंदबाजी कर पाएया या नहीं. ऐसे में भारतीय स्पिनर अश्विन (Ashwin) ने सिराज के चोट को लेकर अपडेट दिया है. पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने जब मीडिया से बात की तो उन्होंने सिराज के चोट को लेकर अपडेट दिया. 

हुसैन की अबूझ गेंद पर आउट होते ही हताश हो गए कॉनवे, नहीं देखी होगी कभी ऐसी निराशा, देखें Video

अश्विन ने सिराज को लेकर कहा,  'मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है, अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, ऐसी चोटों पर मेडिकल टीम पहले बर्फ से सेंक करती है और फिर अगले कुछ घंटे स्थिति पर नजर रखी जाती है, सिराज की हिस्ट्री को देखते हुए ऐसा लगता है कि सिराज मैदान पर लौटेंगे और टीम के लिए बेस्ट प्रदर्शन करेंगे,

Advertisement

बता दें कि पहले दिन के खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 35 रन बनाए थे. कीगन पीटरसन और एल्गर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी को एक मात्र सफलता पहले दिन मिली थी. शमी ने मार्क्रम को आउट कर भारत को पहली सफता दिलाई थी. 

Advertisement

SA vs IND: शमी के सामने बेबस हुआ यह अफ्रीकी बल्लेबाज, नहीं चल रहा कोई बस

दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली पीठ में दर्द के कारण नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. पहली पारी में भारत ने 202 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल ने 50 और अश्विन ने शानदार 46 रन की पारी खेली थी. अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें रबाडा ने 3 और मार्को जानसेन को 4 विकेट मिले. अलोवियर ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए भारत के 4 बल्लेबाजों को आउट किया था. 

Advertisement

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?.

Featured Video Of The Day
Top Headlines | JD Vance In Jaipur | PM Modi Saudi Arabia Visit | JPC Meet | Murshidabad Violence