IND vs SA 1st T0I: खेल की दुनिया ही ऐसी होती है कि रातों-रात किस्मत बदल जाती है! कौन कब यहां राजा और कब फकीर बन जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. इसका उदाहरण एक बार फिर देखन को मिला, जब केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खइलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज से बाहर क्या हुए कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की निकल पड़ी. पंत हालांकि पहले से ही उप-कप्तान थे, लेकिन कप्तानी एक अलग ही जिम्मेदारी और तनाव का काम होता है. बहरहाल, ऋषभ पंत कप्तान बने, तो रिकॉर्ड भी अपनी झोली में जमा कर लिया.
यह भी पढ़ें: सस्ते में आउट हुए गायकवाड़, पर इस बात से फैंस का दिल लूट ले गए, सोशल मीडिया पर छाए
अपने घरेलू अरुण जेतली स्टेडियम में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने पहले सेशन में बल्लेबाजी के दौरान दिखाया कि कप्तानी से उनकी शैली पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा. पंत ने 16 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों से 29 रन का योगदान दिया. लेकिन रिकॉर्ड तो वह तभी बन चुके थे, जब वह टॉस के लिए मैदान पर उतरे थे.
यह भी पढ़ें: उमरान को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह, फैंस हुए आग बबूला, सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं
और इसी के साथ ही पंत ने खुद को सबसे कम उम्र में भारत की कप्तानी करने के रिकॉर्ड से जोड़ लिया. हालांकि, वह भले ही सबसे अव्वल न रहे हों, लेकिन पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 साल और 249 दिन की उम्र में टी20 में भारत की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए. उनके बाद एमएस धोनी (26 साल और 68 दिन) तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन अगर शीर्ष तीन खिलाड़ियों की बात की जाए, तो पहला नंबर यहां सुरेश रैना का है. रैना ने टी20 में भारत की कप्तानी सिर्उफ 23 साल और 197 दिन की उम्र में की थी. हालांकि यह बात अलग है कि वह भारत के लिए ज्यादा कप्तानी नहीं कर सके. लेकिन एक बात साफ है कि रैना का यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी भारतीय के लिए बहुत ही मुश्किल होने जा रहा है.
VIDEO: पहले टी20 मुकाबले में अरुण जेतली स्टेडियम में गजब की भीड़ रही. और वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करें