IND vs SA 1st T2OI: टॉस के साथ ही ऋषभ पंत ने हासिल की उपलब्धि, किसी भी भारतीय के लिए इसे तोड़ना है मुश्किल

IND vs SA 1st T20I: ऋषभ पंत ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में दिखाया कि कप्तान से उनकी बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs SA 1st T20: ऋषभ पंत ने बैटिंग के दौरान दिखाया कि कप्तानी से उनकी बल्लेबाजी पर असर नहीं पड़ेगा
नई दिल्ली:

IND vs SA 1st T0I: खेल की दुनिया ही ऐसी होती है कि रातों-रात किस्मत बदल जाती है! कौन कब यहां राजा और कब फकीर बन जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. इसका उदाहरण एक बार फिर देखन को मिला, जब केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खइलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज से बाहर क्या हुए कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की निकल पड़ी. पंत हालांकि पहले से ही उप-कप्तान थे, लेकिन कप्तानी एक अलग ही जिम्मेदारी और तनाव का काम होता है. बहरहाल, ऋषभ पंत कप्तान बने, तो रिकॉर्ड भी अपनी झोली में जमा कर लिया. 

यह भी पढ़ें: सस्ते में आउट हुए गायकवाड़, पर इस बात से फैंस का दिल लूट ले गए, सोशल मीडिया पर छाए

अपने घरेलू अरुण जेतली स्टेडियम में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने पहले सेशन में बल्लेबाजी  के दौरान दिखाया कि कप्तानी से उनकी शैली पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा.  पंत ने 16 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों से  29 रन का योगदान दिया. लेकिन रिकॉर्ड तो वह तभी बन चुके थे, जब वह टॉस के लिए मैदान पर उतरे थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  उमरान को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह, फैंस हुए आग बबूला, सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

Advertisement

और इसी के साथ ही पंत ने खुद को सबसे कम उम्र में भारत की कप्तानी करने के रिकॉर्ड से जोड़ लिया. हालांकि, वह भले ही सबसे अव्वल न रहे हों, लेकिन पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 साल और 249 दिन की उम्र में टी20 में भारत की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए. उनके बाद एमएस धोनी (26 साल और 68  दिन) तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन अगर शीर्ष तीन खिलाड़ियों की बात की जाए, तो पहला नंबर यहां सुरेश रैना का है. रैना ने टी20 में भारत की कप्तानी सिर्उफ 23 साल और 197 दिन की उम्र में की थी. हालांकि यह बात अलग है कि वह भारत के लिए ज्यादा कप्तानी नहीं कर सके. लेकिन एक बात साफ है कि रैना का यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी भारतीय के लिए बहुत ही मुश्किल होने जा रहा है.

Advertisement

VIDEO: पहले टी20 मुकाबले में अरुण जेतली स्टेडियम में गजब की भीड़ रही. और वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident से कैसे खुली सिस्टम की पोल और क्या हैं वो 3 सवाल जिनमें छुपी है आपकी हिफाजत?