IND vs SA 1st T20I: अर्शदीप की खतरनाक गेंद पर बोल्ड हुआ अफ्रीकी बल्लेबाज, करियर में पहली बार हुआ ऐसा

डेविड मिलर ने इस मुकाबले से पहले 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 90 पारियों में 32.40 की औसत से 1944 रन बनाए थे. इस दौरान वो कभी भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन वापस नहीं लौटे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Arshdeep Singh and David Miller
नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए तीन टी20 मैचों सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. इसके बाद दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना सकी. वहीं भारत ने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की मदद से मुकाबला अपने नाम किया.

डेविड मिलर पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में हुए डक

अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर इस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. दोनों ने मिलकर 3 ओवर के अंदर ही आधी दक्षिण अफ्रीकी टीम को पवेलियन वापस भेज दिया था.

भारत के लिए मैच का दूसरा और अपने स्पैल का पहला ओवर फेंकने आए अर्शदीप सिंह ने ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को बोल्ड किया. इसके बाद उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर राइली रूसो को पंत के हाथों कैच आउट करवाया. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने डेविड मिलर को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई गेंदबाज डेविड मिलर को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजने में सफल हुआ है. 

Advertisement

दरअसल, डेविड मिलर ने इस मुकाबले से पहले 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 90 पारियों में 32.40 की औसत से 1944 रन बनाए थे. इस दौरान वो कभी भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन वापस नहीं लौटे थे. 

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी बिना डक हुए लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. धोनी ने बिना डक का सामना किए लगातार 85 पारियां खेली हैं. वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल इस सूची में तीसरे पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक इस सूची में चौथे और बांग्लादेश के महमूदुल्लाह पांचवे स्थान पर हैं.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो दक्षिण अफ्रीका निर्धारित ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाने में ही सफल हो पाई. केशव महाराज ने 41 रनों की पारी खेली और वो टीम के टॉप स्कोरर रहे. जबकि एडन मार्करम ने 25 और वेन पार्नेल ने 24 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अर्शदीप ने तीन, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट झटके. वहीं भारत के लिए केएल राहुल ने नाबाद 51 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को मुकाबले में जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. सीरीज का अगला मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाना है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack BREAKING: Terrorists ने पहले रेकी की फिर किया हमला, सुरक्षा एजेंसी का खुलासा
Topics mentioned in this article