भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले पांच मैचों की T20I की शुरुआत आज से हो गई है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला राजधानी दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. पहले T20I मुकाबले के लिए सलामी जोड़ी के रूप में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया है. वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर, कप्तान पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल के उपर रखी गई है. हार्दिक और अक्षर बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम में गेंदबाजी से भी अहम भूमिका निभाएंगे.
इसके अलावा पहले T20I मुकाबले के लिए टीम में जिन चार प्रमुख गेंदबाजों को शामिल किया गया है. उसमें भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल का नाम प्रमुख है. इसके अलावा विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर टीम में युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया है.
श्रृंखला शुरू होने से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पहले T20I मुकाबले के लिए उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल की तिकड़ी पर भरोसा जताया है. पहले T2I मुकाबले के लिए मलिक को टीम में शामिल नहीं किए जानें से कई खेल प्रशंसक काफी निराश हैं, और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, जो इस प्रकार है-
गुस्से में आग बबूला हुआ फैन:
उमरान क्यों नहीं:
उमरान कहा है?
सीरियसली मलिक टीम में नहीं है:
भुवी और आवेश की जगह अर्शदीप और मलिक को होना चाहिए:
मूड ऑफ हो गया:
बता दें 22 वर्षीय उमरान मलिक ने आईपीएल के 15वें सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सबको काफी प्रभावित किया था. उन्होंने बीते सीजन में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 20.18 की एवरेज से 22 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने एक बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया था. आईपीएल के 15वें सीजन में उनकी धारधार गेंदबाजी को देख सभी लोग उन्हें भारतीय खेमे में शामिल करने की मांग कर रहे थे.