IND vs PAK: हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, मोहम्मद आमिर को याद दिलाए पुराने दिन

सोशल मीडिया पर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच तल्खी देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच तल्खी
नई दिल्ली:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) में भारत-पाक (Ind vs Pak) मुकाबले को हुए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) पर अब भी इस जीत का नशा चढ़ा हुआ है. आए दिन पड़ोसी देश के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा कुछ ना कुछ विवादित बयान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने बीते कल हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को अपना निशाना बनाया. पूर्व पाक खिलाड़ी ने हरभजन सिंह को लेकर तल्ख शब्दों का प्रयोग किया. इसपर भारतीय ऑफ स्पिनर ने भी अपनी भड़ास निकाली है.

दरअसल भारतीय टीम के हार के बाद आमिर ने ट्वीट करते हुए हरभजन सिंह को अपना निशाना बनाया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हेल्लो एवरीवन वो पूछना ये था  @harbhajan_singh पाजी ने टीवी तो नहीं तोडा अपना. कोई नहीं होता है. आखिरकार यह क्रिकेट का खेल है.'

भारत की पाकिस्तान के खिलाफ हार और फिर मोहम्मद आमिर का यह तंज सुनकर भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए उनका करारा जवाब दिया. इस वीडियो में वह आमिर की गेंद पर सिक्स लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सिंह ने लिखा, 'अब तुम भी बोलोगे @iamamirofficial ये छह की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है अंत में यह सिर्फ एक खेल ही है जैसा कि आपने कहा.'

Advertisement
Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन को मिला मौका तो टूटेगा दिग्गजों का बड़ा रिकॉर्ड

इसके पश्चात् आमिर ने भारत-पाक मैच का एक पुराना वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) हरभजन की गेंद पर लगातार कई छक्के जड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आमिर ने इसके कैप्शन में लिखा, 'मैं बिजी था हरभजन सिंह. आपकी गेंदबाजी देख रहा था. जब लाला ने आपके चार गेंदों पर चार छक्के लगाए थे. क्रिकेट है, लग सकता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये थोड़ा ज्यादा हो गया.'

Advertisement
Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इन 11 योद्धाओं के साथ मैदान में उतर सकती है इंडिया, इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय

आमिर के इस ट्वीट से हरभजन आगबबूला हो गए और आमिर का पिछला पुराना काला चिट्ठा खोल के रख दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा, 'लॉर्ड्स टेस्ट में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है?  इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आप पर और आपके समर्थकों पर शर्म आती है.'

आमिर ने फिर खेल की गरिमा को निचे गिराते हुए ट्वीट कर लिखा, 'भागो भागो लाला आया है.' उनके इस ट्वीट पर हरभजन ने फिर मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप जैसे लोगों के लिए @iamamirofficial, केवल पैसा, पैसा, पैसा, पैसा..ना इज्जत ना कुछ और सिर्फ पैसा..बताओगे नहीं अपने देश वासियों को और समर्थकों को कि कितना मिला था...दफा हो जाओ...इस खेल का अपमान करने के लिए मुझे आप जैसे लोगों से बात करने में चिढ़ आती है.'

IND vs PAK: भारत की हार पर तंज कसने वाले शोएब अख्तर ने जताया अफसोस, मांगी माफी, देखें Video

हरभजन ने एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए आमिर को जवाब दिया, 'फिक्सर को सिक्सर.. पार्क के बाहर @iamamirofficial चल दफा हो जा.' हरभजन के इस ट्वीट पर आमिर ने जवाब देते हुए लिखा, 'बड़े ही ढीठ हो..मेरे पास्ट के बारे में बात करने से यह तथ्य नहीं बदलेगा कि तुमको तीन दिन पहले मुंह की खानी पड़ी. और आपके गलत गेंदबाजी एक्शन का क्या? अब निकल और हमको वर्ल्ड कप में जीत हासिल करता देख. वाक ओवर तो नहीं मिला जाओ पार्क में वाक करो आप अच्छा महसूस करोगे @harbhajan_singh.'

IPL: भारी रकम खर्च करने वाले संजीव गोयनका ने बताया कारोबारी फैसला
. ​

Featured Video Of The Day
मानव तस्करी का कनाडाई कॉलेज कनेक्शन! कॉलेजों पर ED की नजर | Metro Nation @10