लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई को 2025 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार स्वीडिश एकेडमी ने दिया है. 2025 में मेडिसिन, फिजिक्स और केमिस्ट्री के बाद साहित्य का नोबेल पुरस्कार चौथा है, जिसे स्वीडिश समिति ने दिया. मेडिसिन, फिजिक्स और केमिस्ट्री के बाद शांति पुरस्कार का ऐलान शुक्रवार को होगा.