टी20 वर्ल्ड कप (T20 Word Cup) के सुपर-12 राउंड के तहत पाकिस्तान के खिलाफ सुपर से ऊपर मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाजी के दौरान शुरुआती ओवरों में जो हुआ, उसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी, लेकिन जो हुआ, उसने करोड़ों भारतीय प्रशसंकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. और भारतीय फैंस को यह खुशी प्रदान की लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdep Singh) ने, जिन्होंने पाकिस्तानी सुपर सितारों और टीम के मजबूत स्तंभों को खूंटा गाड़ने से पहले ही पिच से चलता कर दिया. और अगर हुआ, तो इसके पीछे रही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सुपर रणनीति, जिसने एक तरह से पाकिस्तानी की आधी टीम को शुरुआती छह ओवरों में ही पस्त कर दिया. आधी टीम इस लिहाज से क्योंकि पाकिस्तान की पूरी बल्लेबाजी बाबर और रिजवान पर ही निर्भर रही है हालिया सालों में, लेकिन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh gives big blow to Pakistan) ने मेगा मुकाबले में दोनोें की बत्ती गुल कर दी.
SPECIAL STORIES:
राष्ट्रगान के समय रोहित शर्मा हुए इमोशनल, देखें Video
Ind vs Pak की पिछली टक्करों में ये खिलाड़ी बने मैच के सिकंदर, आज नजर इस स्टार पर और विराट...
पहले अर्शदीप ने फेंके दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू कर चलता किया, तो इससे ठीक अगले ही ओवर में रिजवान को चलता किया, जो पुल करने की कोशिश में फाइनलेग पर भुवनेश्वर के हाथों लपके गए. पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 15 रन हो गया और कप्तान रोहित की सुपर रणनीति काम कर गयी.
दरअसल सूत्रों के अनुसार मिल रही खबर से मैनेजमेंट में इस बात को लेकर दो राय थी कि दूसरा या पहला ओवर किससे कराया जाए. एक धड़ा चाहता था कि पहला या दूसरा ओवर मोहम्मद शमी से कराया जाए क्योंकि उन्होंने वॉर्म-अप मुकाबले में गजब का प्रदर्शन किया था. लेकिन जब वक्त आया मैदान पर अमलीकरण का, तो रोहित ने गेंद लेफ्टी अर्शदीप को थमायी और उसके बाद लेफ्टी सरदार ने वह काम कर दिखाया, जिसने बहुत हद तक भारत के लिए मजबूत आधार रख दिया.
अर्शदीप ने निश्चित तौर पर अपने चाहने वालों की संख्या में इजाफा कर लिया
अर्शदीप में फैंस का भरोसा बढ़ा है
अभी तो शुरुआत भर है..आगे-आगे देखिए
VIDEO: अर्शदीप ने पाक ओपनरों को बेदम कर दिया. बाकी खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें