IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कौन बनेगा 'टॉस का बॉस', जानिए कब-कब टॉस ने फाइनल में दिखाया है अपना करिश्मा

List of ICC Champions Trophy Winners and toss, दोनों टीमों का  पिछले कुछ साल में आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार इतिहास रहा है. न्यूजीलैंड जहां अपनी निरंतरता के साथ बेहतरीन रही है, तो भारतीय टीम ने अपना जबरदस्त आधिपत्य दिखाया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs NZ 2025, Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 Final चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ , Final) की टीम एक दूसरे के खिलाफ दुबई (Dubai) में मुकाबला करने वाली है. दोनों टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए पूरी मेहनत करेगी. बता दें कि भारत ने दो बार चैंपियंस ट्र्रॉफी का खिताब जीता है तो वहीं, न्यूजीलैंड ने 2000 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही थी. अब एक बार फिर दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हैं. ऐसे में देखना होगा कि आजके मैच में कौन सी टीम कमाल करती है. बता दें कि दुबई में यह फाइनल मुकाबला होना है. ऐसे में टॉस काफी अहम होने वाला है. बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अबतक कुल 62 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 23 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 मैच जीते गए हैं.

पहली पारी का औसत स्कोर 220 रन रहा है. इस मैदान पर उच्च स्कोर 355/5 रहा है, जो 2015 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच के दौरान बना था. ऐसे में जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में किस टीम के लिए टॉस मदद की है और किस टीम के लिए टॉस जीतना बेअसर रहा है. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेताओं की सूची (1998-2025) और टॉस List of ICC Champions Trophy Winners and toss (1998-2025)

साल विनररनर अपहोस्ट देशटॉस 
1998साउथ अफ्रीकावेस्टइंडीजबांग्लादेशसाउथ अफ्रीका
2000न्यूजीलैंडभारतकेन्यान्यूजीलैंड 
2002भारत-श्रीलंकासंयुक्त विजेताश्रीलंकाश्रीलंका
2004वेस्टइंडीजइंग्लैंडइंग्लैंड वेस्टइंडीज
2006ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजभारत वेस्टइंडीज
2009ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड साउथ अफ्रीकान्यूजीलैंड 
2013भारत इंग्लैंड इंग्लैंड और वेल्सइंग्लैंड 
2017पाकिस्तानभारत इंग्लैंड और वेल्सभारत 
2025..?....?...दुबई?

फाइनल में टॉस के रिकॉर्ड को देखा जाए तो टॉस जीतने वाली टीम को 4 बार जीत मिली है तो वहीं, 4 बार टॉस हारने वाली टीम खिताब जीतने में सफल रही है. 

Advertisement

Photo Credit: PTI

बता दें कि दोनों टीमों का  पिछले कुछ साल में आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार इतिहास रहा है. न्यूजीलैंड जहां अपनी निरंतरता के साथ बेहतरीन रही है, तो भारतीय टीम ने अपना जबरदस्त आधिपत्य दिखाया है. यही वजह है कि 2011 से अब तक आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. साल 2011 से अब तक 14 आईसीसी प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं, जिसमें भारत सिर्फ दो बार ही नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंच पाया है.

Advertisement

भारत ने इस दौरान चार सेमीफाइनल खेले हैं और पांच बार यह टीम रनर-अप रही है, तीन बार भारत ने ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है. वहीं न्यूजीलैंड ने भी निरंतरता दिखाते हुए इस अवधि में आठ बार नॉकआउट स्टेज में एंट्री हासिल की है, चार सेमीफाइनल खेले हैं और तीन बार ब्लैक कैप्स रनर-अप रहे हैं. उन्होंने 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हराया भी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oppo K13 5G Review: 5g Budget Segment में बड़ी 7000 mAh बैटरी और Powerful Processor से लैस Phone
Topics mentioned in this article