IND vs NZ: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बोल्ट ने भरी हुंकार, कही ये बातें

ट्रेंट बोल्ट का कहना है उनकी टीम भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए काफी उत्साहित है. बता दें भारत और न्यूजीलैंड का T20 वर्ल्ड कप में अबतक दो बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ट्रेंट बोल्ट ने दिया बड़ा बयान
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के ग्रुप B मुकाबले में आज टीम इंडिया (India) का मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के साथ है. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. आज के मुकाबले में जिस टीम को विजयश्री मिलेगी उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता कुछ आसान हो जाएगा. आगामी मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने जबरदस्त तरीके से तैयारी की है. ऐसे में अब बस यह देखना बाकि रह गया है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज कौन सी टीम बाजी मारती है.

मैच से एक दिन पूर्व संध्या पर 32 वर्षीय अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने मीडिया के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारत पाक मैच के दौरान शाहीन अफरीदी ने जिस तरह से गेंदबाजी की, एक बाएं हाथ के गेंदबाज के तौर पर उसे देखना मेरा लिए अद्भुत था. मेरी गेंद भी थोड़ी स्विंग करती है और इस लिहाज से मुझे उम्मीद है कि मैं वही कारनामा कर सकता हूं जो शाहीन ने भारत के खिलाफ किया था.'

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चला कैप्टन कोहली का बल्ला तो बनाएंगे ये तीन बड़े रिकॉर्ड

बता दें भारत-पाक मुकाबले में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए भारतीय शीर्षक्रम को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया था. अफरीदी की घातक शुरूआती स्पेल का असर यह रहा कि भारतीय टीम अंत तक खुलकर खेलने में नाकामयाब रही. नतीजतन टीम इंडिया को इस मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

Advertisement

कीवी स्टार तेज गेंदबाज ने आगे बात करते हुए कहा, 'भारतीय टीम के पास उम्दा बैटर हैं. इस परिस्थिति में हमें एक समूह के तौर पर शुरुआती विकेट झटकने होंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'हमें विपक्षी टीम के खिलाफ कई मुसीबतों का सामाना करना पद सकता है. उनकी शानदार बल्लेबाजी क्रम है. हमें अपने विकल्पों के साथ स्पष्ट होने की जरूरत है कि उनके बल्लेबाजों को कैसे रोका जाए. आप जाहिर तौर जितना संभव हो सकता है उन्हें उतना बड़ा लक्ष्य देना चाहेंगे.'

Advertisement

Video: चोटिल होने के बावजूद टीम के लिए कुछ इस तरह फायदेमंद साबित हो रहे हैं लॉकी फर्ग्यूसन

कीवी तेज गेंदबाज का कहना है उनकी टीम भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए काफी उत्साहित है. बता दें भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का T20 वर्ल्ड कप में अबतक दो बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है.

Advertisement

भारत vs न्यूजीलैंड, मैच के लिए फैंटेसी टिप्स और प्रिडिक्शंस

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्‍ली में सुधर नहीं रहे हालात, Gopal Rai ने किया औचक निरीक्षण | AQI | Grap-3