IND vs NZ Semifinal: विराट कोहली के निशाने पर होगा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, 20 साल से नहीं तोड़ पाया है कोई बल्लेबाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है और इस मुकाबले में विराट कोहली की नजरें सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड पर होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली के निशाने पर होगा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली की नजरें एक बार फिर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने पर होंगी. विराट कोहली पहले ही वनडे में सबसे अधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं और मुंबई के वानखेड़े में अगर वो एक और शतक लगा लेते हैं तो कोहली अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके अलावा विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का एक और अन्य रिकॉर्ड होगा जिसे बीते 20 सालों से कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 में हुए विश्व कप के दौरान 11 मैचों की 11 पारियों में 673 रन बनाए थे. इस दौरान सचिन के बल्ले से एक शतक और छह अर्द्धशतक आए थे. सचिन विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. सचिन का यह रिकॉर्ड आज तक कायम है. हेडन, रोहित शर्मा, वॉर्नर सचिन के इस महारिकॉर्ड के पास तो आए, लेकिन इसे नहीं तोड़ पाए.

Advertisement

मैथ्यू हेडन ने 2007 विश्व कप में 11 मैचों में 3 शतक और एक शतक के दम पर 659 रन बनाए थे और वो विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में 9 मैचों में 648 रन बनाए थे और वो लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. जबकि डेविड वॉर्नर ने 2019 विश्व कप में 10 पारियों में 647 रन बनाए थे.

Advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में 9 मैचों में 2 शतक और पांच अर्द्धशतकों के दम पर 99.00 की औसत से 594 रन बनाए हैं. विराट कोहली को सचिन का महारिकॉर्ड तोड़ने के लिए 80 और रनों की जरुरत है.

Advertisement

भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो विराट के पास इस आंकड़ें को काफी पीछे छोड़ने का मौका होगा. विराट कोहली मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है और फैंस को उम्मीद होगी कि वो इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले और मैथ्यू हेडन ने चुनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, भारत के पांच खिलाड़ी शामिल, पाकिस्तान का एक भी नहीं

यह भी पढ़ें: India vs New Zealand 1st Semi-Final: जानिए कैसा है वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड, कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?