Ind vs Nz T20: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी अलग लीग में बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम (Team India) के इस धमाकेदार खिलाड़ी ने रविवार को इस साल का अपना दूसरा टी20 शतक जड़ा. बे ओवल, माउंट माउंगानुई में बल्लेबाजी के महारथी की 51 गेंदों में नाबाद 111 रनों की शानदार पारी ने भारत को तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया. सूर्यकुमार ने टी20 में 41 मैचों में 1395 रन बनाए हैं जबकि उनका औसत 45.00 का है, टी20 फार्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 180 से अधिक है. ना सिर्फ सबसे छोटे फॉर्मेट में बल्कि सूर्यकुमार का वनडे करियर भी अच्छा चल रहा है. उन्होंने वनडे में 34.00 के औसत से 13 मैचों में 340 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अभी सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन को देखना बाकी है. आने वाले समय में संभावित टेस्ट डेब्यू के बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमार ने कहा कि यह बहुत जल्द आ रहा है.
सूर्यकुमार ने आगे कहा
"आ रहा है, आ रहा है, वो टाइम भी आ रहा है. मतलब जब हमलोग क्रिकेट स्टार्ट करते हैं तो रेड बॉल से ही स्टार्ट करते हैं और अपने मुंबई टीम के लिए भी मैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला हूं, ठीक ठाक, तो अच्छा खास आइडिया है मुझे वो भी फॉर्मेट का और वो फॉर्मेट भी बहुत एन्जॉय करता हूं मैं खेलने के लिए और उम्मीद है टेस्ट कैप भी जल्दी ही आएगी. मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुंबई के लिए शालीनता से खेला है, इसलिए मुझे फार्मेट के बारे में अच्छी जानकारी है मुझे लाल गेंद से खेलने में मजा आता है और उम्मीद है कि मेरा टेस्ट डेब्यू भी जल्द होगा" न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा.
यह भी पढ़े-
* Video : वसीम अकरम को पाकिस्तान में कहते हैं 'मैच फिक्सर', पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने खुद किया खुलासा
* पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी की अस्पताल से तस्वीर आई सामने, लोग सोचने पर हुए मजबूर
सूर्यकुमार ने 77 प्रथम श्रेणी गेम खेलें हैं, जिसमें 44 से थोड़े अधिक की औसत से 5326 रन बनाए हैं. उन्होंने 26 अर्द्धशतक बनाने के साथ फार्मेट में 14 शतक लगाए हैं. रिकॉर्ड के लिए उनका सर्वाधिक स्कोर 200 है.