IND Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो वाला मुकाबला खेला जाने वाला है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना ही होगा. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान की टीम लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में आजका मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. आज अहम मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन (India Predicted XI) क्या होगी, इसको लेकर काफी बातें हुई हैं. अब देखना होगा कि आजके मैच में शार्दुल (Shardul Thakur) और ईशान किशन (Ishan kishan) में से किसे मौका मिलता है. कप्तान विराट कोहली इस मैच के महत्व को समझते हैं लेकिन वह यह भी समझते हैं कि भारत की एक मैच में खराब परफॉर्मेंस टीम के प्लेइंग इलेवन का पैमाना नहीं होना चाहिए. फिर भी, कभी-कभी एक टूर्नामेंट प्रारूप में तत्काल प्रभाव डालने के लिए बदलाव की आवश्यकता होती है. अगर भारत फिर से पहले बल्लेबाजी करता है, जैसा कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किया था, तो उन्हें बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर बनाना होगा और इसे ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव करने की जरूरत है. ऐसे में जानते हैं कि आजके मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
IND vs NZ: मार्टिन गुप्टिल हुए फिट, प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना
भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा बतौर ओपनर काफी अहम हैं. रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को ओपनर के तौर पर आजके मैच में उतारा जा सकता है. ईशान ने प्रैक्टिस मैच में बतौर ओपना अपना जलवा दिखाया है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि आजके मैच में ईशान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिले. तीसरे नंबर पर विराट कोहली काफी अहम हैं. मध्यक्रम में भारत की बल्लेबाजी को और मजबूत करने के लिए चौथे नंबर पर केएल राहुल को बल्लेबाजी करनी चाहिए. इसके साथ-साथ पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव तो वहीं छठे नंबर पर ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए. वहीं. हार्दिक की जगह आजके मैच में शार्दुल ठाकुर को जगह मिलनी चाहिए.
हार्दिक पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में शार्दुल के आने से टीम का प्लेइंग इलेवन मजबूत बन सकता है. 7वें क्रम पर रविंद्र जडेजा टीम के लिए काफी अहम है. 8वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करें तो टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आएगा.
IND vs NZ: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बोल्ट ने भरी हुंकार, कही ये बातें
अश्विन को चक्रवर्ती की जगह आजके मैच में मौका दिया जा सकता है. हालांकि एक मैच में किए गए खराब परफॉर्मेंस को लेकर चक्रवर्ती की काबिलियत पर संदेह नहीं किया जा सकता है. तेज गेंदबाजी में शमी और भुवी एक साथ खेलते हैं या फिर दोनों में से किसी एक को मौका मिलता है. इसके अलावा कीवी टीम के खिलाफ जसप्रीत बुमराह काफी अहम होने वाले हैं. भारतीय टीम 18 साल से आईसीसी के इवेंट में न्यूजीलैंड से जीत हासिल नहीं कर पाई है. ऐसे में भारत को अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने के लिए कमाल का परफॉर्मेंस करना होगा.
आईसीसी के इवेंट में 18 साल से न्यूजीलैंड से नहीं जीता है भारत
बता दें कि 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक ICC इवेंट्स के कुल 7 मुकाबले में भारत और कीवी टीम आमने-सामने हुई है और हर बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है और एक बार बारिश की बजह से मैच नहीं हो पाया था. टी-20 वर्ल्ड कप में दो बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ है और दोनों बार कीवी टीम को जीत मिली है 2007 के टी-20 WC में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रन और 2016 के टी-20 WC में 47 रनों से हराया था.
संभावित XI
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अश्विन/वरूण चक्रवर्ती , भुवनेश्वर या फिर शमी, जसप्रीत बुमराह