पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले तक तमाम पाकिस्तानियों को जारी टी20 वर्ल्ड कप में भारत प्रबल दावेदार नजर आ रहा था, लेकिन पाकिस्तान से हारते ही एकदम से सभी के सुर बदल गए. इनमें से दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) भी एक हैं. अब अकरम को लग रहा है कि आज के मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से खासी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इसी को लेकर अकरम ने कू पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. अकरम ने इसके पीछे नजरिया यह है, "दूसरी टीमें काफी मैच खेल चुकी हैं, जबिक भारत अपनी बारी का इंतजार कर रहा है. एक हफ्ते का ब्रेक अभियान को मजबूती दे सकता है और कमजोर भी कर सकता है. भारतीय टीम को एकजुट होकर वापसी करनी होगी. विराट ने सभी मुद्दों को उठाया है और अब देखना होगा कि एक्शन इसे सही साबित करता है या नहीं."
यह भी पढ़ें: हरभजन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्लेइंग XI को लेकर विराट को दिए 4 अहम सुझाव
Koo AppIndia face a tough task against New Zealand. The other sides have gone about playing matches, whereas India has been waiting for their turn. A week's break can cut both ways, can help or weaken your cause. India needs to shut out the outside noise, stick together as a group and make it count. Virat has made all the right noises, remains to be seen if actions speak louder #t20worldcup- Wasim Akram (@wasimakramlive) 31 Oct 2021
वैस जहां अकरम की राय कुछ निगेटिव है, तो वहीं भारत में एक बड़ा वर्ग सोचता है कि पहले मैच में दस विकेट की हार भारत की आंख खोलने का काम करेगी. इसके पीछे नजरिया यह है पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत के लिए हिडेन एसेट की तरह थे और भारतीय खिलाड़ियों और कोचिंग स्टॉफ को इनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं मालूम था, लेकिन कीवियों के खिलाफ भारत ने काफी क्रिकेट खेली और मैनेजमेंट उनके खिलाड़ियों की क्षमता से अवगत है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इन 11 योद्धाओं के साथ उतर सकती है इंडिया,3 बदलाव की संभावना
वहीं, कुछ यह भी मान रहे हैं आईपीएल और फिर बाद में वॉर्म-अप मैचों में खेलने के कारण भारतीय खिलाड़ी कुछ थके हुए दिख रहे थे. ऐसे में एक हफ्ते का ब्रेक उन्हें जरूरी ताजगी प्रदान करेगा. और इसमें दम भी लगता है. कभी-कभी पहली हार एक ताकतवर टीम को पूरी तरह से झकझोर कर रखती है और फिर यहां से उसके खेल में अप्रत्याशित सुधार देखने को मिलता है और फैंस का भरोसा है कि भारत के खेल में भी बदलाव आएगा ही आएगा. भारतीय पूर्व दिग्गज अपनी टीम की हौसलअफजायी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. और इन्होंने भी टीम के समर्थन में कू पोस्ट किए हैं.
विनोद कांबली तो हार के बावजूद दोनों टीमों के लिए मौके होने की बात कर रहे हैं.
Koo Appबहुत लोग कहते हैं कि समूह 1 अंत का समूह है, लेकिन असल में मुझे लगता है कि समूह 2 और ज़्यादा भी कठिन है। भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीम को जीतने के लिए केवल उनके पास केवल 2 मौके हैं, पहले 2 गेम हारने से बहुत अधिक संभावना है कि वे खेल से निकल जाए। इसके बारे में सोचो! #INDvsNZ #T20WorldCup- Vinod Kambli (@vinodkambli) 31 Oct 2021
VIDEO:INDIA vs NZ: भारतीय टीम में क्या बदलाव ज़रूरी? कहीं देर ना हो जाए, बोले एक्सपर्ट्स